मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता का अंतिम संस्कार करने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। हद तो तब हो गई जब शव के दो टुकड़े करने की मांग उठने लगी। यह सुनते ही मौजूद ग्रामीण और रिश्तेदार सकते के आ गए। घटना जतारा तहसील के ग्राम पंचायत ताल लिधौरा की है।
शव को दो हिस्सों में करने की मांग की
दरअसल, आज रविवार सुबह 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष की मौत हो गई। पिता छोटे बेटे दामोदर घोष के साथ रहते थे तो वह पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गया। इसी दौरान उसका बड़ा भाई किशन सिंह पहुंच गया और पिता का अंतिम संस्कार करने की जिद करने लगा। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद शव को दो हिस्सों में बांटने की मांग कर दी। यह सब सुन सभी हैरान हो गए और ऐसा करने से मना करने लगे, जिस पर वह विवाद करने लगा।
अंतिम संस्कार से रोका
मृतक के पोते ने बताया कि दादा की मौत के बाद चाचा हरी किशन घोष, उसका बेटा वृन्दावन घोष और नाती विक्रांत घोष आए और शव को जलाने नहीं दिए। उन्होंने कहा कि तुम इसे जला नहीं सकते, हम इसका आधा हिस्सा काटकर ले जाएंगे। मेरा भाई ट्रैक्टर से लकड़ी लेकर आया तो उसके साथ मारपीट की। रिश्तेदारों ने बीच बचाव किया।
पुलिस की समझाइश के बाद हुआ अंतिम संस्कार
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी। लेकिन बड़ा बेटा किशन सिंह अपनी जिद पर अड़ा रहा। काफी समझाइश के बाद मध्यस्थता हुई और शव का अंतिम संस्कार किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें