मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक व्यापारी किसानों से मूंगफली खरीद कर रफूचक्कर हो गया। क्षेत्र के दर्जनों किसानों को करीब 10 लाख रुपए का चूना लगाया। व्यापारी उत्तर प्रदेश का रहने वाले बताया जा रहा है। किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर पैसा दिलाने की मांग की है।

यह पूरा मामला जिले के मजना गांव है। जहां किसानों की मूंगफली खरीदी कर एक व्यापारी बिना पैसा दिये ही भाग निकला। व्यापारी ने क्षेत्रभर के दर्जनों किसानों को करीब 10 लाख रुपये का चूना लगाया है। मजना गांव के रहने वाले श्याम रजक के कहने पर ही गांव के किसानों की मूंगफली की खरीदी करवाई गई थी।

ये भी पढ़ें: मिलावटी निकला 920 किलो मावा: दीपावली से पहले जब्त किया गया था 2 हजार 820 KG मावा, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

व्यापारी उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। इसे लेकर दर्जनों किसान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन सौंप मूंगफली का पैसा दिलाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने किसानों को आश्वासन दिया है। पुलिस ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: हाथियों का हत्यारा कौन ? बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और गजराज ने तोड़ा दम, अब तक 10 की हो चुकी है मौत, जांच में जुटी टीम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m