मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में नेशलन हाईवे पर एक युवक का शव बुरी तरह कुचला पड़ा मिला। किसी ट्रक की टक्कर से हादसे की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के नरोसा नाला के पास की है।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह नरोसा नाले के पास अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा गया तो मृतक का शव बुरी तरह कुचला पड़ा था। ऐसा लग रहा है कि किसी भारी वाहन ने युवक को टक्कर मारकर कुचल दिया हो। शव के चीथड़े सड़क पर चिपके हुए थे। चालक भी मौके से ट्रक लेकर फरार हुआ हो गया था। आसपास मौजूद लोगों से उसकी पहचान कराई गई, लेकिन काफी देर तक उसके बारे में पता नहीं चला।

श्श्श्श…कोई है..? देर रात 1 बजे घर पर दस्तक, दरवाजा नहीं खोलने पर आती है रोने की आवाज, फिर कुछ देर बाद…

बाद में मृतक की पहचान 30 वर्षीय मुकेश पिता ठाकुर दास लोधी निवासी डूंडाटोरा के रूप में हुई है। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था, उसकी शादी भी नहीं हुई थी। आज सुबह करीब 4 बजे पैदल ही वह घर से निकला था, बाद में उसका शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक पति की दो पत्नियां: दोनों को ही छोड़ा, फिर एक साथ मिलकर की पति की शिकायत, SP से लगाई इंसाफ की गुहार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H