मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां जमडार नदी पर बने कुंड में नहाने के दौरान UP का रहना वाला एक किशोर डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, अंधेरे के कारण अभी रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है।

दरअसल, जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटक नगरी कुंडेश्वर धाम में जमडार नदी पर बने कुंड में नहाते समय 13 वर्षीय किशोर अभय राजा परमार डूब गया, जाे कि उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का रहने वाला है। वह अपने दोस्त के साथ कुंडेश्वर आया था। नहाने के दौरान वह डूब गया, वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।

MP में 4 की मौत: बड़वानी में कंटेनर से टकराई कार, नरसिंहपुर में वाहन की टक्कर से मां की मौत

इसके बाद लोगों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस टीम, एसडीआरएफ मोटरबोट लेकर घटनास्थल पर पहुंची। किशोर को तलाशने के किए SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम घंटों तक उसकी तलाश करती रही, लेकिन उसका कोई नहीं चल पाया। इधर अंधेरे के कारण टीम को दिक्कतें भी हो रही थी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। कल सुबह फिर किशोर को तलाशने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। बता दें कि आज श्रावण सोमवार के चलते भोलेबाबा की नगरी कुंडेश्वर धाम में दूर-दूर से श्रद्धालु आए थे।

 MP में पैसेंजर ट्रेन के 2 कोच पटरी से उतरे, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m