मुकेश सेन, टीकमगढ़। नगर में पानी की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी का भीख मांगने का दांव आज उल्टा पड़ गया और उनको मुंह की खानी पड़ी। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने चुनाव के दौरान बीजेपी पार्षदों को लाखों में खरीदने का खुलासा कर दिया। पानी की समस्या को लेकर उनके घर भीख मांगने के लिए पहुंचे तो उन्होंने इन पार्षदों को जमकर धोया।

टीकमगढ़ शहर के सभी 27 वार्डो में इस समय पानी की समस्या है। तीन दिन में एक दिन नल से पानी आता है, जिसको लेकर बीजेपी के 5 पार्षदों और नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे ने भीख अभियान आज से शुरू किया था। जनता से भीख लेकर यह शहर की पानी की समस्या को ठीक करवाएंगे। आज उक्त लोग भीक्षा पात्र लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार के घर पहुंचे। अध्यक्ष ने घर से सुखी रोटियां और अचार लेकर आये और बोले भिखारियों को खाना खिलाया जाता है। जिससे भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भड़क गए और बोले यह तो हम लोगों का अपमान है। इस बात को लेकर जमकर तीखी नोक झोंक होने लगी। अध्यक्ष ने बिना नाम लिए कहा कि आप लोगों को मैं 8 माह पहले भीख दे चुका हूं।

Read more: CM के एक्शन के बाद एक्टिव MP Police: अब मदरसों पर रखेगी कड़ी नजर, PFI जैसे संगठनों पर फोकस, DGP ने पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जिससे माहौल गरमा गया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया। सभी पार्षद वहां से निकल लिए। पानी की समस्या को लेकर अध्यक्ष ने कहा कि सभी लाइनों और टंकियों के टेंडर हो गए है। जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस आयोजन के प्रमुख अभिषेक खरे का कहना था कि हम लोग नगर में पानी की समस्या को लेकर भीख मांगकर व्यवस्था सही करवाने का अभियान चला रहे थे। मगर आज अध्यक्ष ने हम लोगों को रोटियां दिखाकर अपमान किया, जिसका विरोध किया जाएगा। यहां डेथ प्रमाणपत्र देने के एवज में सभी टैक्स जमा करवा रहे जो एक अमानवीय कृत्य है। बीजेपी के पूर्व विधायक के.के. श्रीवास्तव ने पार्षदों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि महज आठ माह में कांग्रेस की कथनी और करनी का पता चल गया।

Read more: Bihar के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को दी चेतावनी: लालू यादव के बेटे ने कहा- अगर हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम करेंगे तो एंट्री नहीं मिलेगी, पटना में 13-17 मई तक प्रस्तावित है कार्यक्रम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus