मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बेकाबू कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

ग्वालियर में भारी बारिश से हाहाकार: ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर किया बकरियों का रेस्क्यू, देखें Video

मिली जानकारी के अनुसार घटना पलेरा खरगापुर मार्ग के सिद्धेश्वर मंदिर के पास की है। जहां खरगापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पलेरा की ओर से आ रही दो पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 27 वर्षीय साधना राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे अरविंद राजपूत 21 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डायल 100  की मदद से पलेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे झांसी लेकर गए है। 

शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर कारोबारी से ठगी, बैंक कर्मचारी बनकर खाते से पार किए 28 लाख

बताया जा रहा है की बाइक सवार सिमरा गांव में कार्यक्रम से लौटकर वापस अपने गांव मगरई जा रहे थे। वहीं चार पहिया वाहन मछरया गांव का बताया जा रहा, चार पहिया वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पलेरा पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m