रवि रायकवार, दतिया। प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार हर जिले में बेहतरीन शिक्षा बच्चों तक पहुंचे। जिसके लिए मध्यप्रदेश के दतिया जिले के कलेक्टर संजय कुमार लगातार प्रायसरत है और शिक्षा विभाग पर कड़ी निगरानी बनाये हुए है। सरकारी और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को देखते हुए कलेक्टर स्कूलों की मॉनिटरिंग करवा रहे है। आलम यह है कि पिछले एक माह से शिक्षा विभाग में हड़कंप सा मचा हुआ है। कई स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

पिछले कुछ समय से देखा गया कि दतिया के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सही नहीं है। जिससे शिक्षा काफी प्रभावित हो रही है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब तपके के बच्चों के भविष्य को देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार लगातार स्कूलों पर निगाह बनाये हुए है। आलम अब यह है कि आये दिन जो शिक्षक अपने दायित्त्व को सही ढंग से नहीं निभा रहे है वो कही न कही लापरवाही की श्रेणी में आते है और उन पर कलेक्टर तत्काल कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे है। कलेक्टर के इस प्रयास की आमजन सराहना कर रहे हैं।

MP में 5 हजार सरकारी स्कूलों के अच्छे दिन आएंगेः मरम्मत के लिए राशि जारी, दिसंबर तक काम पूरा करने की शर्त अन्यथा राशि हो जाएगी लैप्स

कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि हम शिक्षा के प्रति जिले में कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं करेंगे। स्कूल शिक्षक अगर सही समय पर स्कूल नहीं जाते है या किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नजर आती है तो हम तत्काल कार्रवाई करेंगे। जब तक शिक्षक अपने दायित्वों को नहीं निभाएगा हम उसकी तनख्वा पर भी रोक लगाएंगे।

MP में छात्रों की बड़ी लापरवाही: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पास स्टूडेंट अब तक नहीं ले गए मार्कशीट, स्कूल में 7 साल से रखी हैं अंकसूची

बता दें कि कलेक्टर संजय कुमार दतिया जिले को शिक्षा का हब बनाना चाहते हैं। उनका यह प्रयास लगातार जारी है। वह लगातार शिक्षा विभाग के स्कूलों पर मॉनिटरिंग करने के लिए कई टीमों का गठन भी कर चुके हैं और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus