शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कोरोना कर्प्फू से अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर बनाए गए मंत्री समूह की गुरुवार को बैठक हुई. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अनलॉक की कुछ गाइडलाइन पर सहमति बन गई है. अब इन गाइड लाइन को सीएम के साथ होने वाली बैठक में रखा जाएगा और फिर उसे अंतिम रूप दिया जाएगा. बैठक में सरकारी कार्यालय में 50% कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर सहमति बनी है. इसके अलावा निर्माण कार्य और सर्विस प्रोवाइडर संबंधी चालू की जाएगी.

मंत्री समूह की बैठक में शादी समारोह पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है, लेकिन समारोह में शामिल होने वालों की संख्या सीमित की गई है. नए नियम के बाद शादी में दोनों पक्षों की तरफ से 20- 20 लोग शामिल हो सकेंगे. साथ ही अंतिम संस्कार में 20 और मृत्युभोज में भी 20 लोंगो की इजाजत दी गई है.

इसे भी पढ़ें ः स्टीम ऑन व्हील : कोरोना वारियर्स को संक्रमण से बचाने “खुशी की एक पहल”

बता दें कि राजनीति और धार्मिक कार्यक्रम में पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. मंदिर में एक समय में पुजारी के साथ दो श्रद्धालु मौजूद रह सकेंगे. वहीं मॉल, टॉकिज पूरी तरह बंद रहेंगे और राज्यों की सीमाओं पर सख्ती पहले की तरह जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें ः लॉकडाउन में चोरों ने ताले को किया अनलॉक, बंद मकान से उड़ाए ज्वेलरी समेत लाखों की नकदी

अंतिम निर्णय 31 मई को
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सोमवार 31 मई को सुबह 11 बजे एक जून से प्रदेश में अनलॉक के लिए फिर से मंत्री समूह की बैठक में चर्चा करेंगे. वे सोमवार को ही सुबह 11:30 बजे कोविड-19 से बचाव के लिए जन-जागरूकता संबंधी मंत्री समूह की बैठक में भी शामिल होंगे. हालांकि सोमवार को आयोजित बैठकों में ड्राफ्ट को फाइनल किया जाएगा. फाइनल ड्राफ्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उसी दिन सौंप दिया जाएगा. अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री श्री चौहान लेंगे.

इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल-डीजल पर शुरु हुई सियासत, लॉकडाउन खुलने पर कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन, बढ़ती कीमतों पर बीजेपी ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें