अमृतांशी जोशी, भोपाल/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बिजली विभाग के मार्च महीने से जारी मानसून मेंटेनेंस के बावजूद भोपाल शहर में घंटों बिजली गुल रही। बीती शाम कुछ देर तेज आंधी में शहर के 100 इलाको में 2 से 4 घंटे तक बिजली बंद हुई। जिससे 75 से अधिक फीडर प्रभावित हुए। बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में 3 घंटे में ही एक हजार शिकायतें दर्ज की गई। 74 बंगला वीआईपी इलाके सहित श्यामला हिल्स, अरेरा कालोनी, एमपी नगर, नेहरू नगर, शिवाजी नगर सहित कई इलाकों में घंटो बिजली बंद रही।

आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक

बागमुगालिया, शंकराचार्य नगर, तुलसी विहार, आनंद नगर, सोनागिरी, कल्पना नगर, टीटीटीआई कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, रेतघाट, अलीगंज, नूरमहल, फतेहगढ़, पीर गेट, सिंधी मार्केट, नील रोड, मालीपुरा, आनंद विहार, सिविल लाइन, एमवीएम कॉलेज।

महाराणा प्रताप जयंती आज: रानी पद्मावती की प्रतिमा का भी होगा अनावरण, कार्यक्रम के चलते डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

सुबह 9 से शाम 6 बजे तक

कोलार कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस होगा।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक

फाइन एवेन्यू फेस-1, जानकी अपार्टमेंट, आम्र विहार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अकबरपुर।

ग्वालियर में भी बिजली रहेगी बंद

ग्वालियर शहर में भी कई जगहों पर आज बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मेंटेनेंस के नाम पर 4.30 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। जिससे शहर के 80 हजार घरों में परेशानी होगी। बिजली की कटौती चार अलग-अलग सेक्टर में होगी। साथ ही पानी की सप्लाई भी प्रभावित होगी।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: सीएम शिवराज आज पन्ना जिले के दौरे पर, अनूपपुर जाएंगे कमलनाथ, प्रयागराज में दर्शन कर वापस भोपाल लौटेंगे तीर्थ यात्री

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus