अमृतांशी जोशी, भोपाल। देशभर में आज महानवमी की धूम है। नवरात्रि-पूजन के नौवें दिन मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना हो रही है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिरों में माता रानी का जयकारा लग रहा है। दुर्गा मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना जारी है। नवरात्रि के नौ दिन माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि विधान के साथ हुई हैं।

लाडली बेटियों से संवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवरात्रि का आख़िरी दिन लाड़ली बेटियों को समर्पित करेंगे। सीएम महानवमी पर प्रदेश की बेटियों से संवाद करेंगे। अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 बेटियों से बातचीत करेंगे। संवाद के ज़रिये कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी। सीएम शिवराज बेटियों के प्रश्नों के उत्तर देते नजर आएंगे।

ग्वालियर-चंबल अंचल को मिली बड़ी सौगात: Gwalior में रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने PM मोदी और रेल मंत्री का जताया आभार

भोपाल में कमांडर कॉन्फ्रेंस

राजधानी भोपाल में आज से सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस शुरू होगी। कमांडर कॉन्फ्रेंस पहली बार दिल्ली से बाहर भोपाल में होने जा रही है। जिसमें जल, थल और वायु सेना के प्रमुख और चीफ डिफेंस स्टॉफ शामिल होंगे। 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। भोपाल में फ्यूचर वॉर से फाइट करने का ब्लूप्रिंट बनेगा। पीएम मोदी तीनों सेनाओं की ‘शक्ति’ परखेंगे। CDS आज तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आज शाम भोपाल पहुंचेंगे।

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आएंगे भोपाल

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भोपाल आएंगे। रक्षामंत्री के सम्मान में सीएम हाउस में आज डिनर का आयोजन होगा। राजनाथ सिंह रात 8 बजे सीएम हाउस पहुंचेंगे। कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले कमांडेंट्स भी शामिल हो सकते है।

यात्री कृपया ध्यान दें: 1 अप्रैल को बंद रहेगा रानी कमलापति स्टेशन का प्लेटफार्म-1, प्लेटफार्म नंबर-6 से मिलेगी एंट्री

पीएम मोदी का 1 अप्रैल को भोपाल दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज आज प्रधानमंत्री के आगमन के कार्यक्रम की तैयारी का जायज़ा लेंगे। पीएम मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। जहां वे रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। सेना के कार्यक्रम कमांडर कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारी और शेड्यूल का सीएम ख़ुद जायज़ा लेंगे। पीएम मोदी करीब पांच से छह घंटे राजधानी में रह सकते हैं। सीएम शिवराज शाम 4 बजे से 5:30 तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और रूट का भ्रमण करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus