अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम सुबह 10:30 बजे कलचुरी समाज के महासम्मेलन और सहस्त्रबाहु भगवान के विकास और सामुदायिक भवन का भूमिपूजन में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे ब्राह्मण महाकुंभ में शामिल होंगे। दोपहर 3:30 बजे दशहरा मैदान में किरार, धाकड़, नागर, मालव सम्मेलन और युवक युवती, परिचय सम्मान समारोह शामिल होंगे।
भोपाल में किरार धाकड़ समाज का महा-सम्मलेन होगा। जिसमें सीएम शिवराज सिंह, साधना सिंह चौहान शामिल होंगे। भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में एमपी के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से समाज के लोग भाग लेंगे। सम्मेलन के जरिये समाजों की शक्ति प्रदर्शन की भी कोशिश होगी।
चुनावी साल में अलग अलग समाजों का शक्ति प्रदर्शन
राजधानी भोपाल में आज ब्राह्मण समाज हुंकार भरेगा। भोपाल के जम्बूरी मैदान में हज़ारों ब्राह्मण को जुटाने का लक्ष्य हैं। ब्राह्मण आयोग का गठन, एट्रोसिटी एक्ट को खत्म करने, ब्राह्मण वर्ग को आबादी अनुसार 14% आरक्षण समेत 11 सूत्रीय मांग सरकार के सामने रखेंगे। सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम ब्राह्मण नेताओं को महाकुंभ में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है।
बीजेपी के दिग्गज मैदान में
चुनावी साल में केंद्रीय दिग्गजों ने जनसंपर्क का मोर्चा संभाल लिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और राज्यसभा सांसद गीता शाक्य आज ग्वालियर, भिंड, मुरैना का दौरा करेंगे। बीजेपी के विशेष संपर्क अभियान के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से संवाद करेंगे। मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर केंद्रित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रबुद्धजनों से करेंगे संपर्क, हर क्षेत्र में प्रबुद्ध जनों को बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित करने की कोशिश होगी। बीजेपी इस अभियान के जरिये 5 करोड़ लोगों तक पहुंचेगी।
विनय सहस्त्रबुद्धे का राजगढ़ दौरा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे आज राजगढ़ दौरे पर रहेंगे। जहां वे विशेष संपर्क अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। खिलचीपुर में विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ कायकर्ता बैठक, प्रबुद्धजन संगोष्ठी में शामिल होंगे।
कांग्रेस का बुंदेलखंड के यादव वोटर्स पर फोकस
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के बुंदेलखंड दौरे का आज आखिरी दिन है। वे आज रहली विधानसभा क्षेत्र के जिला, ब्लॉक, मंडलम और सेक्टर कमेटियों की बैठक लेंगे। समस्त मोर्चा संगठनों, विभाग, प्रकोष्ठ, समितियों, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। आम जनता और कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक और चुनावी मुद्दों पर संवाद स्थापित करेंगे। अरुण यादव वरिष्ठ कांग्रेसजनों और कार्यकर्ताओं से सामूहिक और अलग-अलग मुलाकात करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक