MP Today Weather Report: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। प्रदेश में आज से रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। वहीं 5 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और शीतलहर भी चलेगी।
नवंबर में रिकॉर्ड तोड़ चुकी सर्दी का असर दिसंबर में और भी ज्यादा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 5 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। पहाड़ों में बर्फबारी होगी और फिर बर्फीली हवाओं का असर एमपी में दिखाई देगा। मध्यप्रदेश में 5-6 दिसंबर से शीतलहर का अलर्ट है।
6 जिलों में पारा 10 से नीचे
इससे पहले रविवार-सोमवार की रात में भोपाल, इंदौर, राजगढ़ समेत 6 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में 8.2, राजगढ़ में 8.2, भोपाल में 9.4, रीवा-नौगांव में 9.5 रहा। वहीं जबलपुर में 11.8, शिवपुरी, बैतूल, खजुराहो, खंडवा, दतिया, छिंदवाड़ा में पारा 12 डिग्री से नीचे और ग्वालियर-उज्जैन में 12 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
इस महीने कड़ाके की सर्दी
वहीं अब दिसंबर में असली सर्दी का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार दिसंबर में भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर जिले में रात का तापमान 2 से 4 डिग्री तक नीचे जाएगा। 5 से 7 दिन कोहरा, 3 से 4 दिन कोल्ड-डे और 2 से 3 दिन मावठा रह सकता है।
जनवरी में भी रहेगा असर
बात करें अगले महीने जनवरी की तो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, विदिशा, मुरैना, होशंगाबाद, पिपरिया और देवास में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके अलावा 8 से 10 दिन घना कोहरा, 3 से 5 दिन मावठा और 5 से 7 दिन शीतलहर चल सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

