शिखिल ब्यौहार, भोपाल. Weather Update Today: मध्य प्रदेश में कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर में अलर्ट जारी किया है, तो वहीं हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार एमपी में मानसून (Madhya Pradesh Monsoon 2024 Date) जल्द दस्तक दे सकता है. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में प्री मानसून एक्टिविटी जारी है.

मौसम विभाग के मुताबिक 2-3 दिन में मध्य प्रदेश में मानसून एंट्री कर सकता है. प्रदेश में ओलावृष्टि, बारिश और लू का अलर्ट है. प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

IMD की माने तो विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, छिदवाड़ा, सिवनी, पांढर्णा में ओलावृष्टि का अलर्ट है. जबलपुर समेत 22 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है.

खुले में बोरवेल से मौत को लेकर एमपी में बनेगा लॉ, देश का पहला राज्य होगा मध्य प्रदेश, जो लाएगा ऐसा कानून…

ग्वालियर अंचल में लू का अलर्ट

इधर, चंबल अंचल के ग्वालियर और दतिया जिले में तेज गर्मी और लू चलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दतिया में मंगलवार को तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बुजुर्गों को सरकार ने दिया बड़ा झटका: हर महीने मिलने वाली पेंशन की बंद, इन लोगों का कटा नाम

महाराष्ट्र में रुका मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून महाराष्ट्र में स्थिर है. अगले 2 से 3 दिन में आगे बढ़ने की संभावना है, तब होगी मानसून की प्रदेश में एंट्री होगी. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के चलते बदल रहा है एमपी का मौसम बदल रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m