MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 30 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

27 IPS अफसरों का बढ़ा वेतनमान

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने नए साल के पहले दिन आईपीएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के 27 IPS अफसरों का वेतन मान बढ़ाया गया। इन आईपीएस को भारतीय पुलिस सेवा का कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड स्वीकृत किया गया है। कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड स्वीकृत हुआ। इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

भोपाल को 40 साल बाद जहरीले कचरे से मिली आजादी

राजधानी भोपाल को 40 साल बाद 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे से आजादी मिली है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भोपाल से पीथमपुर के लिए 12 कंटेनर निकल चुके हैं। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कचरा भेजा जा रहा है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी प्लान बनाया है। कंटेनर के साथ एम्बुलेंस, पुलिस, फायर दमकल की गाड़ियां भी साथ में चल रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मुनि श्री सुधाकर जी महाराज का लल्लूराम डॉट कॉम के लिए विशेष संदेश

नशा मुक्ति, सभ्य और भयमुक्त समाज की कल्पना लेकर अपने अभियान पर निकले मुनिश्री श्री सुधाकर जी महाराज की पदयात्रा अभी मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंची है, प्रवास के दूसरे दिन मुनिश्री ने प्रवचन करते हुए नूतन वर्ष 2025 के लिए लोगों को नए संकल्प दिलाए। आचार्य श्री महाश्रमण के शिष्य मुनि श्री सुधाकर महाराज जी ने जबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, लल्लूराम डॉट कॉम जैन साधुओं की पद्चरिया में भी सहायक बनता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

 संगम नगरी में तैनात होंगी MP की बनी फायर फाइटिंग बोट

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महाकुंभ को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्थाओं (Security Arrangements) को लेकर प्रशासन (Administration) अलर्ट पर है। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फायर फाइटिंग बोट (Fire Fighting Boat) तैयार किया गया है, जो संगम नगरी में आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू का काम करेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

MPPSC 2025 का नोटिफिकेशन जारी

MPPSC 2025 Notification Released: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं को साल के पहले दिन खुशखबरी मिली है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। 16 फरवरी को प्रीलिम्स एग्जाम होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

संगठन चुनाव को लेकर 2 और 3 जनवरी को बीजेपी की बड़ी बैठक

ध्य प्रदेश में संगठन चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी बैठक बुलाई है। यह मीटिंग कल 2 और 3 जनवरी को होगी। इन बैठकों में बीजेपी निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ मंथन करेगी। इसके बाद बीजेपी जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां: 3 जनवरी को आएंगे RSS चीफ मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत 3 जनवरी को इंदौर में शिरकत करेंगे। दशहरा मैदान में संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हो गई हैं। 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक कार्यक्रम का आयोजन होना है। पिछले दो महीनों से सैकड़ों की संख्या में संघ के स्वयंसेवक कार्यक्रम की तैयारियों मेंलगे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग बैठक व्यवस्था और तमाम तरह की तैयारी की गई है। पुलिस विभाग भी पूरी तरह से सुरक्षा की दृष्टि से नजरे बनाए हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP की बेटी ने नए साल में रचा नया कीर्तिमान, पहली महिला कमर्शियल एयरक्राफ्ट पायलट बनी

छत्तीसगढ़ राजघराने और जबलपुर के समाजसेवी परिवार की बेटी ने नए साल में नया कीर्तिमान रचा है। 20 साल की इशिता भार्गव ने शहर की पहली महिला पायलट बनने का कीर्तिमान रचा है। जबलपुर शहर में जन्मी इशिता भार्गव शहर की पहली कमर्शियल एयरक्राफ्ट पायलट बनी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

लोकायुक्त-EOW पुलिस की जांच के साथ नहीं होगी कर्मचारियों के अभ्यावेदन पर सुनवाई

मध्यप्रदेश में अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ चल रही लोकायुक्त, EOW, पुलिस की जांच के दौरान उनके अभ्यावेदन पर समानांतर जांच या सुनवाई नहीं हो सकेगी। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने विभागीय जांच और अभियोजन से संबंधित मामलों को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा है कि अभ्यावेदन पर सुनवाई सिर्फ तभी हो सकेगी जब शिकायत निजी तौर पर हुई हो। यहां पढ़ें पूरी खबर

CBI इंस्पेक्टर राहुल राज का एक्सीलेंस अवार्ड रद्द, लौटना पड़ा पदक

सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज के रिश्वत लेने के आरोपों का खुलासा होने के बाद पदक वापस लिया गया।सीबीआई की टीम ने इस साल मई में राहुल राज को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। सीबीआई अधिकारियों ने रिश्वत देने वाले भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सुमा भास्करन और एक दलाल सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया था। सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 2023 में होम मिनिस्ट्री की तरफ से जांच में उत्कृष्टता के लिए पदक दिया गया था। राज पर मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट में हेराफेरी करने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है। आरोपों का खुलासा होने के बाद ही उनसे पदक वापस लेने का फैसला किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

पूर्व मंत्री के पोते को 2 साल की सजा

मध्य प्रदेश की गुना कोर्ट ने भाजपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री गोपीलाल जाटव के पोते विवेक जाटव को 2 साल सजा सुनाई है। यह सजा उन्हें साल 2019 के एक केस को लेकर सुनाई गई है। जिसमें विवेक द्वारा एक कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ कर तेजाब फेंखने धमकी देने और उसके घर पर तलवार से हमला करने का आरोप था। कोर्ट ने विवेक को दोषी मानते हुए उसे 2 साल की सजा और 4500 रूपए जुर्माना अदा करने का आदेश दिया है। पीड़िता ने कोर्ट में एक सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया था जिसमे विवेक का जुर्म कैद था।मामले की सुनवाई JMSC ऋतुश्री गुप्ता की कोर्ट में हुई। युवती की ओर से एडवोकेट डॉ. पुष्पराग ने पैरवी की। कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए 2 साल की सजा का आदेश दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m