MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 1 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
70 साल का हुआ मध्य प्रदेश, 2 हजार ड्रोन शो के जरिए दिखी विरासत से विकास की तस्वीर
MP Foundation Day: आज मध्य प्रदेश अपना 70वां जन्मदिन मना रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के लाल परेड मैदान में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान 2000 ड्रोन शो के जरिए मध्यप्रदेश की विगत यात्रा की कुछ झलकियां दिखाई गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्थापना दिवस ओर देव दिवाली की शुभकामनाएं दी। वहीं सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने गीतों से समां बांध दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग से 2 महिलाओं की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में एकादशी देवउठनी पर्व पर दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। कैट रोड पर स्थित कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से 2 महिलाएं जिंदा जल गईं। बताया जा रहा है की पूजा के बाद लगाए गए दीपक से यह हादसा हुआ है। वहीं दर्दनाक हादसे के बीच पुलिस अधिकारी की बेशर्मी भरी हंसी देखने को मिली। जहां एसीपी और एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा हंसी-ठिठोली में मशगूल रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर
सांसद ने लड़कियों को नशा करने वाली कहा
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज नवगठित जिला मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का भाषण विवादों में आ गया। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने विवादित टिप्पणी कर प्रदेश की बेटियों को शराब पीने वाली बता दिया। साथ ही बच्चों की परवरिश और माता-पिता के संबंध को लेकर बेहद ओछी टिप्पणी कर दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का भव्य शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर मध्यप्रदेश में इस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा (इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज) प्रारंभ करने वाला मध्यप्रदेश पूरे देश में पहला और इकलौता राज्य बन गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस ने SIR की मॉनिटरिंग के लिए किया समिति का गठन
मध्य प्रदेश में 28 अक्टूबर से SIR की शुरुआत हो चुकी है। जहां देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट अपडेट की जाएगी। वहीं इस बीच कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में Special Intensive Revision की मॉनिटरिंग के लिए समिति का गठन कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन यादव ने की ओंकारेश्वर अभ्यारण्य की घोषणा
मध्य प्रदेश के 70 वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश को एक नए अभयारण्य की सौगात मिली है। यह अभ्यारण्य खंडवा और देवास जिले में पहले घने जंगल को मिलाकर बनाया जाएगा। इसका नाम ओंकारेश्वर अभ्यारण होगा। मध्य प्रदेश में 26 अभ्यारण पहले से हैं। यह 27वां अभ्यारण होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी 55 वर्ष बाद पहुंचे बचपन के स्कूल
भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज अपने बचपन के विद्यालय सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल, कृष्णनगर, सतना (मध्य प्रदेश) पहुंचे। 55 वर्ष बाद अपने पुराने स्कूल लौटने पर जनरल द्विवेदी का छात्रों, शिक्षकों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जनरल उपेंद्र द्विवेदी की सुरक्षा के लिए इस अवसर पर विशेष इंतजाम किए गए थे, जिसमें पुलिस और मिलिट्री पुलिस का काफिला उनके साथ था। स्कूल पहुँचने पर उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मंच पर गणमान्य व्यक्तियों के साथ आसन ग्रहण किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
फर्श पर हो गई महिला की डिलीवरी
मध्य प्रदेश के खंडवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। खालवा ब्लॉक के चैनपुर निवासी सतीश यादव ने पत्नी को डिलीवरी के लिए अस्पताल में एडमिट कराया था। पहले तो प्रसूता को पलंग नहीं दिया, इसके बाद देखरेख में गंभीर उदासीनता बरती गई। उन्होंने कहा कि, यहां के डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही के कारण डिलीवरी ठंडे फर्श पर ही हो गई। इसके बाद यहां हड़कंप मच गया। समय रहते परिजनों ने प्रसूता की मदद की। जिससे कोई गंभीर घटना नहीं हुई और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। यहां पढ़ें पूरी खबर
MCU की तीसरी मंजिल से गिरे छात्र दिव्यांश चौकसे की मौत
राजधानी भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के जनसंचार विभाग के छात्र दिव्यांश चौकसे की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद शुक्रवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्र की उम्र मात्र 22 वर्ष थी। घटना गुरुवार सुबह हुई थी, जब क्लास के ब्रेक के दौरान वह बालकनी पर गया और फिसलकर नीचे गिर गया। हादसे के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में हड़कंप मच गया, जबकि पुलिस ने साथी छात्रों के बयान दर्ज कर लिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
बैतूल–इटारसी हाईवे की जर्जर हालत पर गडकरी नाराज
देश के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के बैतूल–इटारसी हाईवे की खराब हालत पर कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही में निजी दौरे पर बैतूल जिले के चुरना पहुंचे गडकरी को हाईवे की जर्जर स्थिति की जानकारी मिली थी। इसके बाद नई दिल्ली में आयोजित CII नैशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फ्यूचर ऑफ स्मार्ट रोड्स में उन्होंने इस मामले पर नाराज़गी जताई। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

