MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 10 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
Mohan Cabinet decision
आज 10 दिसंबर मंगलवार शाम को मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस कैबिनेट में मोहन सरकार ने कई अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई है। राइस मिलर्स की मांग सरकार ने मान ली है। उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।बैठक में पीएम उषा योजना संचालन के लिए राज्य सरकार ने राशि अनुमोदित की है। केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास पर किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, अभी तारीख तय की जाना बाकी है। पढ़ें पूरी खबर
विधानसभा के 5 किलोमीटर दायरे में धरना प्रदर्शन प्रतिबंध
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा भवन के 5 किलोमीटर के दायरे में 16 से 20 दिसंबर धारा 163 लागू रहेगी। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र को लेकर यह आदेश जारी किया है। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। इस प्रकार एकत्रित भीड़ गैर कानूनी भीड़ समझी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
गीता जयंती पर MP में बनेगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म से लेकर मृत्यु तक अपनी लीलाओं और आदर्शों के माध्यम से समूचे समाज को प्रेरणा दी है। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और पवित्र धर्मग्रंथ “गीता” की शिक्षा से प्रदेशवासियों के जीवन को आलोकित करने और सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए गीता जयंती पर बड़े स्तर पर गीता पाठ किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
MP में यूथ कांग्रेस के चुनाव नहीं होंगे
मध्यप्रदेश में यूथ कांग्रेस चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव की तैयारी में लगे युवकों के लिए खबर थोड़ी चौंकाने वाली है। अब प्रदेश में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के लिए चुनाव नहीं होंगे। प्रदेश में यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी की सीधी घोषणा होगी। इस आश्य का निर्णय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
एक साथ 22 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
मध्य प्रदेश के जबलपुर ने एसपी संपत उपाध्याय ने क्राइम ब्रांच विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 22 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया है। बताया जा रहा है कि, इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। पढ़ें पूरी खबर
नगर पालिका ने दृष्टिहीनों के लिए निकाली ड्राइवर और फायरमैन की भर्ती
मध्य प्रदेश के भिंड नगर पालिका ने दिव्यांगों के लिए विशेष भर्ती निकाली है. खास बात यह है कि इसमें दृष्टिहीनों के लिए ड्राइवर और फायरमैन जैसे पद शामिल हैं. 30 अगस्त 2024 को जारी भर्ती सूचना में नियमित के 7 और संविदा के 19 पद शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर
महबूबा की बेटी पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी इल्तिजा मुफ्ती हिंदुत्व को लेकर दिए बयान से सत्ता पक्ष समेत संत समाज के निशाने पर हैं। अब इस मुद्दे पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इल्तिजा को ‘मूर्ख’ बताते हुए अपने दिमाग का इलाज कराने की नसीहत दे दी। पढ़ें पूरी खबर
बाबा महाकाल की शरण में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ
12 ज्योतिर्लिंग में से एक और सबसे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आए दिन देश के कोने-कोने से बड़ी फिल्मी हस्तियां आती रहती हैं। इसी कड़ी में पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज उज्जैन (Ujjain) पहुंचे और महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर पूजा की और भस्म आरती (Bhasm Aarti) में भी शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर
रिटायर्ड आर्मी मैन ने पहले पत्नी फिर खुद को पिस्टल से मारी गोली
मध्यप्रदेश के मुरैना शहर से दिल दहला देने वाली खबर आई है। एक रिटायर्ड आर्मी मैन ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर
उर्जा विभाग ने निकाली बंपर भर्ती
सरकारी नौकरी की चाह वाले शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका है। उनकी इच्छा पूरी होने वाली है। मध्यप्रदेश में उर्जा विभाग ने बंपर भर्ती निकाली है। भर्ती कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से होगी। नौकरी के आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक