MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 10 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सड़क हादसे में बम स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक सड़क दुर्घटना में मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड के चार जवान काल की गाल में समा गया। एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है, यह हादसा सागर जिले के बांदरी और मालथौन के बीच नेशनल हाइवे 44 पर सुबह करीब चार बजे हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर

पूर्व कांग्रेस MLA की फैक्ट्री- खदान पर IT का छापा

मध्य प्रदेश के छतरपुर में इनकम टैक्स ने पूर्व कांग्रेस विधायक की कंपनी पर छापामार कार्रवाई की है। आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन की कंपनी ‘खजुराहो मिनरल्स’ पर टीम ने बाराती बनकर दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

टीचर ने उतरवाए छात्रा के कपड़े

मध्य प्रदेश के बड़वानी से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एग्जाम के नाम पर एक छात्रा के कपड़े उतरवाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि टीचर ने भरी क्लास में उससे यह तक कह दिया कि अगर वह कपड़े नहीं उतारती है तो हमें भी कपड़े उतारना आता है। इस मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर बवाल मचाया। साथ ही ABVP ने भी शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान में दर्शन करने गए परिवार पर बदमाशों का हमला

मध्य प्रदेश के जबलपुर के अधारताल क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि राजस्थान के कोटा स्थित बूंदी रोड इलाके में उसके साथ हुई घटना ने उसे और उसके परिवार को दहशत में डाल दिया है। महिला के अनुसार वह परिवार सहित दर्शन के लिए कोटा गई थी। दर्शन करके लौटते समय जैसे ही उनकी वैन एक होटल के सामने रुकी, तभी अचानक आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने वाहन को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के मुर्दाबाद के लगाए नारे

राजनीति में जोश होना अच्छी बात है, लेकिन कभी-कभी ‘अति-उत्साह’ भारी फजीहत का कारण बन जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा सतना में देखने को मिला है। यहां मध्यप्रदेश शासन की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ऐसा ‘सेल्फ गोल’ कर दिया, जिसने पूरी पार्टी की किरकिरी करा दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

ट्रेनी विमान क्रैश

मध्य प्रदेश के सागर जिले में बड़ी खबर सामने आई है। जहां ढाना हवाई पट्टी पर एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में घायल जवान को हवाई पट्टी से एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान एक अन्य ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि कोई जानहानि नहीं हुई है। पायलट बाल-बाल बच गया और पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आरिफ मसूद ने वंदे मातरम् गाने से किया इनकार

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच वंदे मातरम् पर जमकर बहस हुई। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने वंदे मातरम् गाने से मना करने वालों की एक सूची जारी की है, जिसमें मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का भी नाम है। वहीं आरिफ मसूद ने इसका जवाब भी दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हार्डकोर नक्सली दीपक ने नहीं किया सरेंडर

मध्य प्रदेश के बालाघाट के अतिसंवेदनशील पुलिस चौकी सोनेवानी के पालागोंदी का रहने वाला हार्डकोर नक्सली दीपक उर्फ मंगल उईके ने अब तक सरेंडर नहीं किया है। जिसे आत्मसमर्पण कराने के लिए पुलिस महकमा लगातार प्रयासरत है। लेकिन नक्सली दीपक अभी तक सरेंडर करने नहीं पहुंचा है। प्रदेश सरकार की पहल पुनर्वास से पुनर्जीवन की ओर को लेकर जन जागरण भी किया जा रहा है। गांव-गांव में पोस्टर लगाया गया है। लेकिन दीपक पर इसका असर होता नहीं दिख रहा है। परिजनों के माध्यम से भी पुलिस ने सरेंडर करने का प्रयास किया, लेकिन दीपक ने अब तक हथियार नहीं डाला है। यहां पढ़ें पूरी खबर

गुटखा किंग पर 1946 करोड़ की GST कार्रवाई

मध्य प्रदेश के इंदौर के गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी पर जीएसटी विभाग ने ऐसा आर्थिक प्रहार किया है, जिसने पूरे प्रदेश के व्यापार जगत में हड़कंप मचा दिया है। जीएसटी विभाग ने वाधवानी पर 1946 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड ठोंक दी है, जो मध्य प्रदेश में किसी भी एक कारोबारी के खिलाफ अब तक जारी हुई सबसे बड़ी जीएसटी कार्रवाई मानी जा रही है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, 2017 से 2020 के बीच सिगरेट और पान मसाले के कारोबार की आड़ में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की गई। आरोप है कि बिना लाइसेंस फैक्ट्रियों का संचालन, फर्जी फर्मों के जरिए माल की सप्लाई, बिना बिल बिक्री और गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकार को चूना लगाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

मंदिर परिसर में कपल ने अय्याशी की हदें की पार

मध्य प्रदेश के गुना जिले से आस्था को झकझोर कर देने वाली एक शर्मसार घटना सामने आई है। जहां एक कपल ने अय्याशी की सारी हदें पार कर दी। ये भी न देखा कि जगह कौन सी है ? दरअसल, यह कपल मंदिर परिसर में संबंध बनाते हुए दिखाई दिया। इस गंदी करतूत पर जब लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने दूर से ही वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

जीतू पटवारी-उमंग सिंघार का काफिला हादसे का शिकार

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का काफिला हादसे का शिकार हो गया। काफिले की तीन कार आपस में टकरा गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सभी लोग बाल बाल बच गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H