MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 10 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ. मोहन ने जारी की लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के अंतर्गत आने वाली सोनकच्छ विधानसभा के पीपलरावां में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य की करीब 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के बैंक खाते में योजना के तहत 21वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि एक-दो किस्त के बाद लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी। लेकिन हम इस योजना को लगातार चला रहे हैं। धीरे-धीरे 3 हजार रुपए तक की राशि आपके खाते में आने वाली है। पढ़ें पूरी खबर

अंगदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान

भोपाल AIIMS में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट के मरीज से मिलने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सीएम ने अंगदान, देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान देने का ऐलान किया। पढ़ें पूरी खबर

आदिवासी महिला को फर्जी मामले में फंसाने की दी धमकी

जिले के सराई थाना प्रभारी मंगला दुबे द्वारा एक आदिवासी महिला को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत बंद नहीं कराने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है। मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

STF-फॉरेस्ट टीम ने पकड़ा गांजे का बड़ा जखीरा

जबलपुर टाइगर स्ट्राइक फोर्स और फॉरेस्ट टीम डिंडोरी को यह बिल्कुल भी। अंदाजा नहीं होगा कि, बाघ के जिस शिकारी की तलाश में वे डिंडोरी जिला के शहपुरा थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया पहुंचे हैं, वहां नशे का अवैध जखीरा मिलेगा। जब कार्रवाई शुरू की गई तो, टीम की आंखे फटी की फटी रह गईं। जिसके बाद धरती खोदने को अमला मजबूर हुआ। पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ में NO Entry से MP में त्राहिमाम

 प्रयागराज में महाकुंभ से न सिर्फ उत्तर प्रदेश पर असर पड़ा, बल्कि इससे जुड़े कई अन्य शहर भी प्रभावित हुए हैं। जिन कनेक्टिंग रूट से वाहन जा रहे हैं, वहां घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। आलम यह है कि आधे घंटे का सफर करने में लोगों को 4-5 घंटे मशक्कत करनी पड़ी। NH-30 में देर रात से हजारों गाड़ियां फंस गई, जिन्हें पुलिस प्रशासन की सहायता से धीरे-धीरे निकालने का प्रयास किया गया। इस जाम में कटनी, मैहर और रीवा के श्रद्धालुओं की हालत खराब है। पढ़ें पूरी खबर

मालगाड़ी हुई डिरेल

 जिले से बड़ी खबर सामने आई है. कटनी जंक्शन पर कटनी-मुड़वारा जंक्शन मार्ग में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, ट्रैक को खाली कराने काम किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर

इन 54 गांवों के बदल जाएंगे नाम

मध्य प्रदेश के देवास जिले में वर्षों से चली आ रही जनभावना और मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 54 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है। यह घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा पीपलरावां में भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद की गई। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में राजस्व मंत्री एवं कलेक्टर को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। पढ़ें पूरी खबर

सौरभ शर्मा की तरह ग्वालियर में भी ‘धनकुबेर’!

मध्य प्रदेश में ‘धनकुबेर’ बनकर उभरा सौरभ शर्मा अब सलाखों के पीछे है। ED के अधिकारी 55 करोड़ सोना और 10 करोड़ कैश कांड का राज उगलवाने के लिए पूछताछ में जुटी है। इस बीच ग्वालियर में नगर निगम प्रभारी को भी ‘धनकुबेर’ बता दिया। उनकी तस्वीर वाले पोस्टर पब्लिक टॉयलेट में चिपकाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

गलत ट्रैक पर 147 किलोमीटर तक चली मालगाड़ी

सेंट्रल रेलवे के खंडवा स्टेशन के पास रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। आंध्र प्रदेश के पेनुकोंडा से गुडगांव के फारुखनगर जा रही डबल डेकर मालगाड़ी जलगांव से गलत ट्रैक पर 147 किमी खंडवा पहुंच गई। गलत दिशा में आ रही मालगाड़ी को 18 स्टेशनों से हरी झंडी भी मिलती रही। मामला तब उजागर हुआ जब खंडवा स्टेशन के यार्ड में ओएचई से डबल डेकर के इंजन के पहले डिब्बे की छत चिपकी और बिजली सप्लाई बंद हो गई। पढ़ें पूरी खबर

शिक्षा मंत्री की विधानसभा में आधार कार्ड सुधरवाने लगी लंबी कतार

अब आधार कार्ड सुधारवाना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. मामला नरसिंहपुर के गाडरवारा का है. जहां पर कई मीटर लंबी लाइन लगी रही. लाइन में खड़े लोगों को एक नहीं, दो नहीं तीन-तीन दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है. आधार कार्ड सुधरवाने के लिए आम आदमी तो परेशान हो रहा है. साथ ही स्कूली बच्चे भी परेशान हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H