MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 10 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
खुरई को CM डाॅ. मोहन ने दी 1000 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता के किए गए अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि खुरई वालों ने फूलों से होली और दिवाली दोनों मना दी। ऐसा स्वागत हुआ है कि मैं दंग रह गया हूं, मन कर रहा है कि सब कुछ भूलकर यहीं रह जाऊं। आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ‘जिन्ना जी’
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब इंदौर दौरे पर तो भाजपा और प्रदेश सरकार को घेरने आए थे, लेकिन खुद अपने बयान को लेकर विवादों में फंस गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजादी के संघर्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने जिन्ना का नाम ‘जिन्ना जी’ कहकर लिया, जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदय भानु चिब ने भाजपा और राज्य सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें बार-बार ऐसी घटनाओं को लेकर इंदौर आना पड़ रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
ईरानी डेरे का ‘मोस्ट वांटेड’ सरगना राजू गिरफ्तार
राजधानी भोपाल के ईरानी डेरे का मोस्ट वांटेड सरगना राजू ईरानी गिरफ्तार हो गया है। सूरत क्राइम ब्रांच ने उसे दबोचा है। निशातपुरा पुलिस की टीम भी वहां मौजूद है और उसे भोपाल वापस लाने की तैयारी की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
निगम-मंडलों में जल्द होगी नियुक्तियां
मध्य प्रदेश भाजपा में जल्द ही निगम मंडल आयोग और नगरीय निकाय में एल्डरमैनों की नियुक्ति होगी। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रतलाम पहुंचे हेमंत खंडेलवाल ने बड़ा बयान दिया है। यहां प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लिस्ट ट्विस्ट हो गई है और बहुत जल्द जारी होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ मोहन ने सुनी ‘रोती’ अनामिका की गुहार
मध्य प्रदेश के सीधी जिले की एक बहादुर बेटी अनामिका बैगा ने अपनी आंखों में सपना और दिल में दर्द लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक अपनी आवाज पहुंचाई। बैगा जनजाति की इस युवती का सपना है डॉक्टर बनना, लेकिन आर्थिक तंगी ने उसकी पढ़ाई पर संकट डाल दिया था। कल सीधी दौरे के दौरान अनामिका ने मुख्यमंत्री से NEET की तैयारी, कोचिंग और छात्रावास के लिए मदद की गुहार लगाई। यहां पढ़ें पूरी खबर
शादी से किया इनकार तो कर दी हत्या
मध्यप्रदेश के जबलपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सगाई के बाद युवती ने शादी से इंकार किया तो हत्या कर दी। पूर्व मंगेतर ने युवती को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इतनी सी बात पर हत्या की खबर से शहर में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रिया की संदिग्ध मौत का मामला: शार्ट पीएम में हेमरेज व चोटों का खुलासा
राजधानी भोपाल में 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा प्रिया मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई है। प्रिया नूतन कॉलेज (सरोजिनी नायडू गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज) में बीए फाइनल ईयर की छात्रा थीं और ईश्वर नगर, शाहपुर की रहने वाली थीं। वहीं शार्ट पीएम रिपोर्ट में हेमरेज व शरीर पर चोटों का खुलासा हुआ है। पिता ने बेटी का अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 24 घंटे बाद भी पुलिस को आरोपी की जानकारी नहीं लग पाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान 30 फीट की ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा हो गया। कटोराताल स्थित सिंधिया छत्री के अंदर बने प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में लगे मजदूर की 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि प्रजापति के रूप में हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
डांस करते हुए चलती बस से कूदा यात्री
सोशल मीडिया पर चंद ‘लाइक्स’ और ‘व्यूज’ की भूख इंसान को किस हद तक पागल बना सकती है, इसकी एक खौफनाक तस्वीर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से सामने आई है। यहां रील बनाने का जुनून अब लोगों की जान पर बन आया है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। रील की सनक में एक युवक बस स्टैंड पर चलती बस से नीचे कूद गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
महापौर के वार्ड के घरों से लिए 60 फीसदी सैंपल अमानक
मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी कांड के बाद प्रदेश में पानी को लेकर सियासत पूरे उबाल पर है।
इसी कड़ी में जबलपुर इकाई ने पिछले दिनों घरों में हो रहे पीने के पानी की सप्लाई को लेकर सवाल उठाए थे, इस बाबत कांग्रेस जिला इकाई ने घर-घर जाकर पानी के सैंपल लिए थे अब दो दिन बाद उस पानी के सैंपल कलेक्ट कर दिए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


