MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 11अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि EC सरकार के इशारे पर फैसले लेती है। इसे लेकर कांग्रेस 13 अगस्त को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में धोखाधड़ी

मध्यप्रदेश के जबलपुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि हड़पने और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 40 से 50 महिलाओं की राशि हड़पने का आरोप बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और अल्पसंख्यक नेता पर लगा है। मामले को लेकर महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंची और लिखित में शिकायत कर राशि दिलाने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक चार पहिया वाहन बाइक को टक्कर मारने के बाद मकान में घुस गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। घटना रामनगर थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर

नर्मदा नदी में हुई एडवोकेट अर्चना की तलाश

इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही 27 वर्षीय वकील अर्चना तिवारी बीते 4 दिनों से लापता है। उसके मोबाइल की लास्ट लोकेशन नर्मदापुरम जिले के नर्मदा ब्रिज पर मिली है। संदेह के आधार पर होमगार्ड जवान और एसडीआरएफ की टीम नर्मदा नदी में सर्चिंग की। लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी। इस बीच एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वह इंदौर में आखिरी बार बैग लेकर जाते हुए दिखाई दी थी। पढ़ें पूरी खबर

लव जिहाद फंडिंग मामला

मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने रक्षाबंधन के मौके पर लव जिहाद फंडिंग मामले के भगोड़े अनवर कादरी को कठोरतम सजा देने की मांग की। उषा ठाकुर ने कहा, “अनवर कादरी जैसे अपराधियों को सख्त से सख्त दंड मिलना चाहिए”। उन्होंने भोपाल के यासीन मछली का भी जिक्र किया, जिस पर 450 बेटियों के बलात्कार का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर

उज्जैन में निकली बाबा महाकाल की पंचम सवारी

 मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज बाबा महाकाल की पंचम सवारी धूमधाम से निकली। भगवान महाकाल ने अपने भक्तों का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण किया और पांच स्वरूपों में दर्शन दिए। मंदिर के मुख्य द्वार पर शस्त्रबल की टुकड़ी ने सलामी दी।  पढ़ें पूरी खबर

पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे की दबंगई

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे की दबंगई सामने आई है। उनके भांजे समीर शुक्ला ने पत्रकार से न सिर्फ बदतमीजी की बल्कि मोबाइल छीनकर फोटो और वीडियो भी डिलीट कर दिए। इस घटना के बाद जिले के पत्रकारों में नाराजगी है। पत्रकार संगठन ने कहा है कि यदि दो दिन के भीतर माफी नहीं मांगी तो पुलिस थाने में शिकायत की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

सीएम की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं। हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्वालियर में भी आज तिरंगा यात्रा निकाली गयी। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। यात्रा में शामिल होने से पहले सीएम ने राष्ट्र नायकों की वेषभूषा में मौजूद नन्हे बच्चों से मुलाकात की। इसके बाद सीएम विशेष रथ पर सवार होकर राजमाता तिराहा से तिरंगा यात्रा की अगुवाई करते नजर आए। पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री मोदी 25 अगस्त को धार में करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त को मध्यप्रदेश आएंगे और धार जिले के बदनावर क्षेत्र में बनने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन कर प्रदेश को विकास की एक और सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि जहां देश के दूसरे राज्य पीएम मित्रा पार्क के लिए प्रारंभिक तैयारियां ही कर रहे हैं, वहीं मप्र में 25 अगस्त को इसका भूमिपूजन भी सम्पन्न होने जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और इन जिलों में मंत्री-कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

मध्य प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस 2025 को गरिमामय और उत्साहपूर्ण ढंग से मनाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य शासन द्वारा 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर भड़के नेता प्रतिपक्ष

 दिल्ली में राहुल गांधी और अन्य विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिए जाने पर मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला हैं। सिंघार ने कहा कि बीजेपी, चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। वहीं उन्होंने आज के दिन को इतिहास में काला दिन बताया है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H