MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 11 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मध्यप्रदेश बना पूरी तरह नक्सल-मुक्त

मध्यप्रदेश ने आज इतिहास रच दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के “2026 तक देश को नक्सल-मुक्त बनाने” के अभियान को मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने समय से पहले ही साकार कर दिखाया। प्रदेश के आखिरी रजिस्टर्ड हार्डकोर नक्सली दीपक उर्फ मंगल उइके और रोहिदास उर्फ रोहित ने बालाघाट में आत्मसमर्पण कर दिया। इन दोनों पर कुल 43 लाख रुपये का इनाम था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बालाघाट, मंडला और डिंडोरी के पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और बधाई दी। यहां पढ़ें पूरी खबर

30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया उपयंत्री

 भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही मध्यप्रदेश लोकायुक्त ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। लटेरी जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री रामगोपाल यादव को गुरुवार को गंजबासौदा स्थित उनके निवास पर 30,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

सिंगरौली में पेड़ों की कटाई पर सियासी घमासान

आदिवासियों को अपने बच्चों के लिए एक स्कूल और दो वक्त की रोटी चाहिए, लेकिन उन्हीं से मूल अधिकार छीन लिया। जिस तेंदूपत्ते की कमाई से उसका घर चलता था, उसी पर कुल्हाड़ी चला दी गई। इतना ही नहीं 10 हजार एकड़ भूमि पर जल-जंगल-जमीन खत्म कर एक नया अडानी देश बनाया जा रहा है। बिना किसी पर्यावरण, शासन या सामाजिक अनुमति के जंगल को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। यह कहना है मध्य प्रदेश कांग्रेस का… जी हां… एमपी के सिंगरौली जिले के धीरौली कोल ब्लॉक में हो रही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और आदिवासी विस्थापन का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कुबेरेश्वर धाम स्थित होटल से कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम के पास बनी होटल में एक कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में कथावाचक प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने जब भी धाम आए तो होटल में नहीं बल्कि धाम पर रुके, यहां सब कुछ फ्री है। यहां पढ़ें पूरी खबर

19 साल की लड़की से गैंगरेप

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो दोस्तों ने 19 साल की युवती को घर में अकेला देख गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों में एक युवक युवती का दूर का रिश्तेदार लगता है। वहीं इसकी शिकायत युवती ने पुलिस से की है। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

बालाघाट में 29 लाख के इनामी नक्सली दीपक ने किया सरेंडर

मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 29 लाख रुपये का इनामी हार्डकोर नक्सली दीपक ठाकुर उर्फ दीपक ने अपने एक साथी रोहित के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों ने कोरका थाना क्षेत्र स्थित CRPF कैंप में पहुंचकर हथियार सहित सरेंडर किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस विधायक आरिफ के बयान पर सियासत

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के वंदे मातरम नहीं गाने वाले बयान पर बीजेपी ने सियासी हमला बोला है। मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता डॉ गुलरेज शेख ने कहा- मौलाना आजाद ने वंदे मातरम दिया। वन्देमातरम हमारा राष्ट्रीय गीत है। राष्ट्रीय गीत संविधान सभा से बना है। संविधान सभा में मौलाना आजाद रहे हैं। जो ये सब कह रहे हैं, वो मौलाना आजाद से तो बड़े नहीं हैं, न नॉलेज में हैं, न राष्ट्रवाद में हैं और न ही इस्लामिक ज्ञान में हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

आर्मी जवान की पत्नी से छेड़छाड़-उत्पीड़न मामले ने पकड़ा तूल

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्मी जवान की पत्नी के साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ शिकायत लेने में आनाकानी की, बल्कि उसके साथ बदसलूकी भी की। थाने में हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और गरम हो गया है। घटना गोराबाजार थाना क्षेत्र की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

भीषण सड़क हादसे में 3 मौत

 मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज-रोज सड़क हादसे हो रहे है। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के रीवा जिले का है जहां सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है। यहां पढ़ें पूरी खबर

IAS संतोष वर्मा की फिर विवादित टिप्पणी

ब्राम्हण बेटियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर चर्चा में आए मध्यप्रदेश के IAS संतोष वर्मा के फिर विवादित बोले सामने आए है। इस बार उन्होंने न्याय पालिका (हाईकोर्ट) पर टिप्पणी की है। इस विवादिl बोले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रभारी मंत्री के सामने बीजेपी विधायक का फूटा गुस्सा

मध्य प्रदेश के दमोह जिले की भाजपा में अंदरूनी मतभेद एक बार फिर सामने आ गए हैं। बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में हटा से बीजेपी विधायक उमादेवी खटीक ने अपनी ही सरकार के दो मंत्रियों पर अपनी विधानसभा में दखल देने के आरोप लगा दिए। प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार के सामने अचानक दिए इस बयान से सभा में मौजूद पदाधिकारी हैरान रह गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H