![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 10 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मोहन कैबिनेट के फैसले
मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जा रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार मामले को लेकर पूरी तरीके से मुस्तैद है। रीवा सीधी मैहर में प्रशासन लोगों को आने-जाने में मदद कर रहा है। लोगों के खाने-पीने और चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई, एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके रुकने ठहरने के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए है। पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी आएंगे बागेश्वर धाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम आने की तारीख तय हो गई है। पीएम मोदी 23 फरवरी को छतरपुर आएंगे, जहां धाम में बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे। उनके मध्य प्रदेश दौरे को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां शुरू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- 26 फरवरी को छतरपुर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कार्यक्रम के चलते सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी हुई रद्द
ED ने सौरभ शर्मा को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके दोनों साथियों शरद जायसवाल और चेतन गौर को भी PMLA के तहत अरेस्ट किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- सौरभ शर्मा, चेतन सिंह, शरद जायसवाल की ED को मिली 7 दिन की रिमांड, 17 फरवरी तक होगी पूछताछ, क्या अब खुलेगा राज ?
महाकुंभ से लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की हादसे में मौत
सिहोरा के पास आज मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। सभी श्रद्धालु ट्रैवलर गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रैवलर गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और वे कुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए हुए थे। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- जबलपुर हादसे पर CM डॉ. मोहन ने जताया शोक: अफसरों को दिए ये निर्देश, आंध्रप्रदेश के 7 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत
विक्रांत भूरिया को कांग्रेस संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा से कांग्रेस विधायक, पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया को दिल्ली कांग्रेस आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भूरिया को कांग्रेस आदिवासी विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए है। विक्रांत भूरिया का नाम युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में भी शामिल था। पढ़ें पूरी खबर
26 साल बाद 39 आरोपी को जेल
जिला न्यायालय ने आज एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. जो मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय से चल रहे मामले में आया है. यह मामला 1988 से लंबित था और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने दर्ज किया था. मामले में धारा 409, 420 और 34 के तहत आरोपियों को दंडित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर
मोहन नागर को मिला राज्य मंत्री का दर्जा
मध्य प्रदेश में एक और नेता को राज्यमंत्री का दर्जा मिल गया है। मोहन नागर को राज्य मंत्री बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। नागर अभी जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष भी हैं। फिलहाल निगम-मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति पर मुहर नहीं लगी है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- मंत्री प्रह्लाद पटेल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक: हैकर्स ने अपलोड किए आपत्तिजनक वीडियो, BIO में लिखा कांग्रेस
68 गावों के बदले नाम
मध्य प्रदेश में गांवों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। कल प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गावों के नाम बदलने का ऐलान किया। इससे पहले शाजापुर जिले के 11 और धार्मिक नगरी उज्जैन के तीन गावों का नाम बदलने की घोषणा की थी। आइए जानते किस जिले में किन गावों के नाम बदले गए है… पढ़ें पूरी खबर
विजय मनोहर तिवारी बने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरु
राजधानी भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय यानी MCU के नए कुलगुरु के नाम का ऐलान हो गया है। विजय मनोहर तिवारी को MCU के कुलगुरु की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि इस पद के लिए कई लोगों के नाम रेस में शामिल थे। तिवारी का कार्यकाल 4 साल का रहेगा। पढ़ें पूरी खबर
डाक विभाग में करोड़ों का गबन कर फरार हुए डाकिया
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में डाक विभाग (Postal Department) में गबन का मामला सामने आया है। सीबीआई ने शिकायत के आधार पर दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों ने महीने भर के अंतर दो करोड़ रुपये खुद के अकाउंट में जमा कर लिए थे। फिलहाल दोनों कर्मचारी फरार है। एजेंसियां आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें