MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 11 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
दो आईएएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश में दो आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इन अफसरों को मुख्यमंत्री कार्य में जिम्मेदारी मिली है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
37 हजार 410 शिक्षकों के स्वैच्छिक ट्रांसफर पर सुनवाई नहीं
मध्यप्रदेश में तबादलों की बहार जारी है। इस बहार में गड़बड़ी और आरोपों के साथ सवाल भी हजार है। दरअसल, अब मामला प्रदेश के उस विभाग का सामने आया है जिसमें सबसे ज्यादा ट्रांसफर की डिमांड रही। विभाग का नाम शिक्षा विभाग। जिसमें स्वैच्छिक तबादलों के लिए 44 हजार 765 शिक्षकों ने आवेदन किया था। लेकिन 7 हजार 355 के ही ट्रांसफर हुए। आश्चर्य की बात तो यह है कि यह थोकबंद तबादले भी सरकार की तय डेडलाइन के बाद हुए। मामले को लेकर शिक्षा विभाग के कर्मचारी संगठनों में रोष है। गड़बड़ी के आरोप के साथ संगठनों ने कहा कि सरकार को विभागीय तबादलों की तारीख बढ़ाई जाना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर
लाडली बहनों के लिए कल बड़ा दिन: सीएम डॉ मोहन जारी करेंगे 26वीं किश्त
कल मध्य प्रदेश की 01 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के लिए बड़ा दिन है। दरअसल, लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव योजना की 26वीं किश्त जारी करेंगे। यह राशि उज्जैन जिले के ग्राम पंचायत नलवा में आयोजित एक कार्यक्रम से जारी की जाएगी। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के हितग्राहियों के खातों में जुलाई माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी नेता की निर्मम हत्या
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बीजेपी नेता की निर्मम हत्या कर दी गई। एक सूने मकान के पीछे पानी से भरे गड्ढे में शव मिला है। पत्थर बांधकर शव फेंका गया था। बताया जा रहा है कि वे दो दिन से घर से लापता था। वहीं पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट चुकी है। संदेह के आधार पर दो नाबालिग से पूछताछ की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मंत्री विजयवर्गीय ने मंच से CM से की वन विभाग की शिकायत
शहर में वृक्षारोपण अभियान के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से वन विभाग की शिकायत की। उन्होंने कहा कि शहर में अब तक 7 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके और प्रतिदिन विभिन्न विभागों द्वारा पौधे रोपे जा रहे हैं, लेकिन इस अभियान में वन विभाग का सहयोग निराशाजनक रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में MP ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष उपस्थिति में आज इंदौर में मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस आयोजन में उद्योग, होटल, रियल एस्टेट, एजुकेशन, रिन्यूअल एनर्जी, आईटी आदि क्षेत्रों में लगभग 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे प्रदेश में 15 हजार से अधिक रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। शहरी एवं औद्योगिक विकास को नई ऊचाईयां प्राप्त होंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
90 और Z शेप के बाद मिला 86 डिग्री रेलवे ब्रिज
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों ने अलग-अलग डिग्री के ब्रिज और उससे जुड़े भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। भोपाल के 90 डिग्री और इंदौर के ‘Z’ शेप वाले ब्रिज के बाद अब बुरहानपुर से ऐसा ही एक ब्रिज चर्चा में है, जो 86 डिग्री का है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी के बाद कांग्रेस विधायक और नेताओं की होगी ट्रेनिंग
मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी एक्टिव होती दिखाई दे रही है। कांग्रेस अपने विधायकों और नेताओं को प्रशिक्षण देने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह प्रशिक्षण धार जिले के मांडू में 21 और 22 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। यह कांग्रेस का दो दिवसीय शिविर होगा। ऐसे में कांग्रेस अब एक बड़े कदम की ओर बढ़ रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
हिंदू नेता को गर्दन काटने की धमकी
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक को गर्दन काटने की सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया के धोबीघाट पर दिए बयान के वीडियो पर धमकी मिली थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
हनी ट्रैप मामले में कमलनाथ को मिली राहत
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में सीडी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बड़ी राहत मिली है। कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ दायर जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि एडवोकेट भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कमलनाथ के बयान “हनी ट्रैप मामले की मेरे पास भी है सीडी” को लेकर बात कही गई थी। हाईकोर्ट ने समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर दायर याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका में उन्होंने पुलिस, एसआईटी के साथ कमलनाथ और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को पार्टी बनाया था। वर्ष 2023 में दायर इस याचिका पर कल गुरुवार 10 जुलाई को सुनवाई हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर
47 करोड़ का धान परिवहन घोटाला मामला: 16 राइस मिलर्स और 12 अधिकारियों कर्मियों के खिलाफ FIR
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में बहुचर्चित 47 करोड़ का धान परिवहन घोटाला मामले में 16 राइस मिलर्स और 12 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। कलेक्टर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें