MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 12 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बाबा साहब अंबेडकर के नाम से बना 25वां अभ्यारण

प्रदेश को एक और वन्यजीव अभ्यारण्य मिल गया है. मोहन सरकार ने सागर जिले के 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र को 25वां अभ्यारण्य घोषित करने की अधिसूचना की जारी की है. इस अभ्यारण को संविधान निर्माता डॉ. भीवराव अंबेडकर के नाम से जाना जाएगा. पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय सूचना आयोग को हाईकोर्ट की फटकार

केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा जानकारी देने से इंकार करने पर एमपी हाईकोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग का आदेश निरस्त कर 25000 हजार का जुर्माना भी लगाया है। इसी के साथ कोर्ट ने याचिकाकर्ता को 15 दिन के भीतर जानकारी देने कहा है। कोर्ट ने कहा है कि- केंद्रीय सूचना आयोग का आदेश आरोग्य और गलत लोगों को बचाने का प्रयास है। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 4 लोगों की गई जान

झाबुआ. जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां तूफान गाड़ी पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर

माता मंदिर में विधायक पुत्र की दबंगई

 मध्य प्रदेश के देवास स्थित प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में बीती रात एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्र शुक्ला पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जबरन मंदिर परिसर में प्रवेश करने और पुजारियों एवं सुरक्षाकर्मियों से गाली-गलौज करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर

काल के गाल में समा गई 3 मासूम जान

मध्य प्रदेश के सतना जिले से दुखद घटना सामने आई है, यहां जसो थाना अंतर्गत रीछुल गांव मे कॉन्ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे पर गिरकर  एक ही परिवार की 3 बच्चियों की पानी में डूबकर मौत हो गई। । बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के लिए यहां तीन माह पहले गड्ढा खोदा गया था, जिसमें हाल ही में हुई बारिश का पानी भर गया था। जिसमें एक ही परिवार की तीन बच्चियां आज खेलते-खेलते गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

दमोह फर्जी डॉक्टर मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

मध्यप्रदेश के बहुचर्चित दमोह मिशन अस्पताल फर्जी डॉक्टर मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इसी कड़ी में भोपाल के 4 क्लीनिक सीलबंद कार्रवाई की गई, वहीं 15 अस्पताल के रजिस्ट्रेशन नहीं मिले है। मध्यप्रदेश में 174 अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे है। राजधानी भोपाल में बिना रजिस्ट्रेशन 15 अस्पताल चल रहे है। पढ़ें पूरी खबर

दुष्कर्म आरोपी का नाम क्यों नहीं छुपाया जाता है? HC ने सरकार से पूछा सवाल

वैसे तो रेप केस में पीड़िता की पहचान गुप्त रखी जाती है, लेकिन यही व्यवहार आरोपी के साथ नहीं किया जाता. इसी मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि दुष्कर्म पीड़िता की तरह दुष्कर्म के आरोपी का नाम क्यों नहीं छुपाया जाता है? कोर्ट ने इसका जवाब देने सरकार को 4 सप्ताह का समय दिया है. अगर सरकार तय समयसीमा के अंदर जवाब नहीं दे है, तो जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर

‘गद्दार’ वाले पोस्टर पर दिग्विजय सिंह का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ‘गद्दार’ बताने वाले पोस्टर को लेकर सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन की तैयारी में है. पोस्टर को लेकर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया की दी है. उन्होंने कहा कि गद्दारों को पहचानों. पढ़ें पूरी खबर

6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को फांसी

नर्मदापुरम. 6 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या को आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. सिवनीमालवा की प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश तबस्सुम खान ने महज 2 माह 28 दिनों में आरोपी अजय को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है. नए कानून आने के बाद मध्य प्रदेश और सिवनीमालवा में पहली बार फांसी की सजा सुनाई गई है. पढ़ें पूरी खबर

धान खरीदी गड़बड़ी में होगी कुर्की की कार्रवाई

 धान खरीदी गड़बड़ी के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें फर्जी तरीके से भुगतान लेने वालों की संपत्ति कुर्क की जाएगी. इसके अलावा फर्जीवाड़े में शामिल सोसाइटियों के कमीशन से भी रिकवरी की जाएगी. जो लोग फर्जीवाड़े में शामिल हैं, उनकी संपत्ति को कुर्क कर किसानों को भुगतान किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H