MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 12 अगस्त को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
जन्माष्टमी में पूरा मध्यप्रदेश होगा कृष्णमय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित स्थल एवं प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और स्थानों के ऐतिहासिक-सांस्कृतिक महत्व को उजागर करते हुए राज्य सरकार 14 अगस्त को बलराम जयंती और हलधर महोत्सव एवं 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ”श्रीकृष्ण पर्व” एवं लीला पुरुषोत्तम का प्राकट्योत्सव का आयोजन करने जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
रीवा से कांग्रेस का ‘न्याय सत्याग्रह’
मध्य प्रदेश के रीवा से कांग्रेस की “न्याय सत्याग्रह” की शुरुआत हुई, जिसमें कांग्रेस के 27 विधायक शामिल हुए है। प्रदेश में 22 वर्षों से सत्ता में काबिज भाजपा सरकार पर किसान, मजदूर, युवा और व्यापारी की समस्याओं को हल करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए आज “न्याय सत्याग्रह” का आयोजन हुआ। जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण रीवा के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष समेत करीब 27 विधायक शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर
नरोत्तम मिश्रा पर आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल
मध्य प्रदेश के दतिया में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर डाली गई एक पोस्ट के बाद बवाल मच गया है। अनीता लोहिया नामक महिला के फेसबुक अकाउंट से मिश्रा के चरित्र को लेकर गंभीर आरोप लगाने वाली पोस्ट वायरल हुई, जिसके बाद सियासी हंगामा मच गया। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के दतिया विधायक राजेंद्र भारती ने भी सोशल मीडिया पर कमेंट कर मिश्रा पर निशाना साधा। पढ़ें पूरी खबर
मतदाता सूची पर सवाल, एमपी में सियासी बवाल
बिहार के बाद मध्य प्रदेश में मतदाता सूची को लेकर सियासी बवाल मच गया है। प्रदेश में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर पते यानी एड्रेस का खेल चल रहा है। एमपी में 1700 ऐसे घर है, जहां 50 से ज्यादा वोटर्स है। राज्य निर्वाचन आयोग की ताजा रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
बाल संप्रेषण गृह का अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के खंडवा में बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बच्चों के लिए खाना बनाने वाली अस्थाई महिला कर्मचारी से दो हजार रुपये प्रति महीने लेने की मांग की थी। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने 4000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पढ़ें पूरी खबर
स्वतंत्रता सेनानियों पर भी हिंदू मुसलमान
आजादी की लड़ाई में शहीदों को लेकर शुरू हुई सियासत मध्यप्रदेश में अब हिंदू मुसलमान पर पहुंच गई है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए स्कूली बच्चों के साथ कार्यक्रम किया। पढ़ें पूरी खबर
रक्षा बंधन की मिठास बनी मातम
रक्षाबंधन के त्यौहार पर घरों में बंधन की डोर तो बंधी, लेकिन शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव में यह दिन दो परिवारों के लिए मातम में बदल गया, उल्टी-दस्त की गंभीर शिकायत के बाद 3 वर्षीय दिव्या सोधिया और 11 वर्षीय हंसनी कहार की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में भाई को राखी बांधने जा रही गर्भवती की सड़क हादसे में मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रक्षाबंधन पर घर जा रही गर्भवती महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके गर्भ में पल रहे बच्चे ने इस दुनिया में आने से पहले ही अलविदा कह दिया। पढ़ें पूरी खबर
फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी करने वालों पर एक्शन
मध्यप्रदेश में फर्जी जाति प्रमाण पत्र से सरकारी नौकरी करने वालों पर एक्शन देखने मिला है। MP STF ने प्रदेश में ऐसे 25 नामों का खुलासा किया। यही वजह है की STF ने प्रदेश के 25 अधिकारियों और कर्मचारियों पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने पर केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर
Archana Tiwari Missing Case में Love Affair का एंगल!
Archana Tiwari Missing Case: रानी कमलापति स्टेशन से गायब हुई सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी की गुमशुदगी केस में प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती ने लापता होने से पहले कुछ नंबरों पर फोन लगाया था। वहीं प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक वह किसी लड़के के साथ बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में चढ़ती हुई दिखाई दी है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें