MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 12 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मोहन सरकार के एक साल पूरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकार का एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियां गिनाई है। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पत्रकारवार्ता में मीडिया को इसकी विस्तार से जानकारी दी है। डॉ मोहन ने कहा कि-अटल जी की जयंती पर 25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। नदी जोड़ो परियोजना को आगे बढाया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- मोहन सरकार के एक साल-बेमिसाल: ये रहे CM डॉ मोहन यादव के मास्टर स्ट्रोक, जिसने बदल दी मध्य प्रदेश की सूरत

इसे भी पढ़ें- CM डॉ मोहन यादव रातापानी टाइगर रिजर्व का करेंगे लोकार्पण, ‘विरासत से विकास की अनूठी दौड़’ बाईक रैली को दिखाएंगे हरी झंडी, एक्टर रणदीप हुड्डा भी कार्यक्रम में होंगे शामिल  

BJP ने जारी की 19 मंडल अध्यक्ष की घोषणा

कई दिनों से चल रही रायशुमारी के बाद देवास भाजपा मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन संपन्न हो गया है। अलग अलग मापदंडों के आधार पर इसकी प्रक्रिया पूरी हो गई। जिसके बाद देवास जिले की 5 विधानसभाओं के 19 मंडलों की सूची जारी हो गई है। भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद चुनाव प्रक्रिया रोचक होगी। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की तैयारी की तेज

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने विपक्ष की भूमिका मिलने पर जनता के मुद्दे उठाने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता को धमकी

मध्यप्रदेश के सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जबलपुर नगर अध्यक्ष को फोन पर धमकी मिली है। अज्ञात नंबर से कॉल करने वाले बदमाश ने 8 से 9 बार फोन कर धमकी दी है। बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की है। कॉल करने वाले बदमाश ने खुद को पुणे (महाराष्ट्र) का रहने वाला बताया था। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस नेता ने किया सुसाइड

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट अमर सिंह माहौर ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने फांसी लाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर

खजराना गणेश मंदिर में भक्तों ने दिल खोल किया दान

मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकलने वाली दान राशि की गिनती हर तीन से चार माह में की जाती है। इन दिनों खजराना गणेश मंदिर की 43 दान पेटियों से निकलने वाली दान राशि की गिनती मंदिर प्रबंध समिति कार्यालय में चल रही है। अब तक 35 दान पेटियों से निकली दान राशि की गिनती हो चुकी है और अब तक 78 लाख रुपए की राशि इन दान पेटियों से निकली है। पढ़ें पूरी खबर

राधे-राधे बोलने पर टीचर ने छात्र को जड़ा थप्पड़

मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर के चावरा विद्यापीठ स्कूल में राधे-राधे बोलने पर एक छात्र की शिक्षक ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि टीचर हबीब शाह खान ने 7वीं के छात्र को थप्पड़ मारा और उसे धार्मिक संबोधन के लिए अपमानित किया। जिससे गुस्साए परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्र की पिटाई मामले में समझौता हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

नाबालिग छात्रा से गैंगरेप

शहर के कस्बा क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

2021 में भर्ती हुए टीचरों की नियमित होने की प्रकिया शुरू

मध्यप्रदेश के शिक्षकों से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में अक्टूबर 2021 में भर्ती हुए शिक्षकों की नियमित होने की प्रकिया शुरू हो गई है। अक्टूबर 2021 में 15 हजार के करीब शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने भी कमेटी बनाई है, इसके तहत जिला स्तर पर भी समिति गठित की जाएगी। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक और एक हाई सेकेंडरी प्राचार्य रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर

रैनबसेरा में रुकने वाले लोगों से अवैध वसूली

 सरकार भले ही बेघर और मुसाफिरों को ठंड में रात गुजारने के लिए निशुल्क रैन बसेरा की बात करती हो। लेकिन मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में इसका एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां इंदिरा मार्केट स्थित गोकुलदास धर्मशाला में कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए रुकने वाले गरीब तपके के लोगों से सुपरवाइजर के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। शिकायत के बाद तहसीलदार जांच के लिए यहां पहुंचे। सत्यता पाए जाने के बाद सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

पढ़ें पूरी खबर