MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवर 12 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
भागीरथपुरा में मनोचिकित्सक कैंप
भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 23 लोगों की जान जा चुकी है। कई परिवार उजड़ गए, दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचे, कुछ ICU तक गए। लेकिन इतने बड़े हादसे के बाद भी सिस्टम की चाल लोगों को हैरान कर रही है। ज़हर बन चुका पानी लोगों ने पिया और अब प्रशासन इलाके में मनोचिकित्सक कैंप लगाकर हालात संभालने का दावा कर रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
दिग्विजय सिंह ने IAS संतोष वर्मा का किया समर्थन!
आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश थमा नहीं है। लगतार सवर्ण समाज अफसर पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे राजनीतिक सरगर्मियां एक बार फिर बढ़ सकती हैं। दरअसल, उन्होंने दबी जुबान में आईएएस संतोष वर्मा का समर्थन कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
नेता प्रतिपक्ष बोले- नकली दस्तावेजों के आधार पर हासिल किया अवॉर्ड
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंदौर की स्वच्छता रैंकिंग पर सवाल उठाया हैं। उन्होंने फर्जी करार देते हुए शहर के नलों से जहर बहने का आरोप लगाया है। लोगों को जीवित रहने के लिए साफ पानी की जरूरत है, न कि सफाई के अवॉर्ड की। वहीं उन्होंने ‘हिंदू सम्मेलन’ को लेकर भी सरकार से सवाल पूछे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
26 जनवरी को 87 कैदियों को मिलेगी आजादी
मध्य प्रदेश के 87 बंदियों को 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर आजादी मिलेगी। जेल में रहते हुए उनके अच्छे आचरण को देख कर उन्हें रिहा करने का फैसला लिए गया है। इसे लेकर जेल विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी
मध्य प्रदेश में राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों के अभिभावकों से साइबर ठगी का मामला सामने आया हैं। खुद को बोर्ड से संबंधित बताकर ठग परीक्षार्थियों को पास कराने के नाम पर धनराशि मांगी जा रही है। वहीं राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत
मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला नीमच का है जहां सिटी थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसे में पुलिस लाइन में पदस्थ जवान निखिलेश राजपूत की मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना से बेहद ही दर्दनाक और शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां खिमलासा थाना क्षेत्र में महज 4 साल की मासूम बच्ची के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं। जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने छोटे भाई के साथ खेत में मटर खाने गई थी। इसी दौरान 28 वर्षीय आरोपी ने मौका देखकर भाई को डरा-धमकाकर भगा दिया और मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
गौशाला में भूख-प्यास से 20 गायों की मौत
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर गोवंश संरक्षण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शहर के रेशम केंद्र स्थित गौशाला में करीब 20 गायों की मौत हो गई। कांग्रेस ने इसे भूख और लापरवाही का नतीजा बताया है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भैंस का बताकर मुंबई भेजा जा रहा था गौमांस
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम के स्लॉटर हाउस में गाय काटे जाने का मामला सामने आया है। गौमांस मुंबई भेजे जाने के मामले में नगर निगम प्रशासन की सीधी भूमिका सामने आई है। भैंस का बताकर गौमांस बाहर भेजा जा रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर
गर्ल्स हॉस्टल के क्लासरूम में अश्लील गानों पर रील
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर क्षेत्र स्थित माता शबरी शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, कंचनपुर एक बार फिर विवादों के घेरे में है। जिस आवासीय स्कूल से एक-एक कर दो छात्राएं लापता हुई उसी स्कूल के क्लासरूम में शिक्षिका द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर डांस करते हुए रील बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने न केवल शिक्षा व्यवस्था की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि परिसर की सुरक्षा और अनुशासन पर भी गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


