MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 12 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

लाडली बहनों को मिले 1500

मध्यप्रदेश के सिवनी पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने कई सौगातें दी है। उन्होंने लाडली बहनों के खातों में 1857 करोड़ की 30वीं किस्त की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। आज से लाडली बहनों को अब हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे। आत्मसमर्पण नीति नहीं अपने वालों को उनका लाल सलाम आखिरी सलाम होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश के सभी बांधों का होगा निरीक्षण

राजधानी भोपाल में केरवा डैम गेट के ऊपर बना सीमेंट कंक्रीट का स्लैब मंगलवार को गिर गया। जिसके बाद मंत्री ने प्रदेश के सभी बांधों का निरिक्षण करने के निर्देश दिए हैं। यह ब्रिज करीब 50 साल पुराना था। हालांकि, इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर

SIR को लेकर MP Congress की बैठक

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एसआईआर (SIR) को लेकर बैठक की। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीटिंग खत्म होने के बाद कहा कि पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। बीएलओ डोर टू डोर नहीं पहुंच रहे है। कई तरह की शिकायतें आ रही है। एक भी वोट नहीं काटने देंगे। भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र को नेस्तनाबूद करेंगे। सभी जिलों में पहुंचकर आमजन का जागरूक करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

ट्रेन के टॉयलेट में लिखा ‘पाक जिंदाबाद’

हाल ही में दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से पूरा देश दहला हुआ है। जिसके बाद कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच बुधवार दोपहर मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन के टॉयलेट में ‘बम धमाके और पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे और धमकी लिखी गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘दिल्ली ब्लास्ट पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा रोकने की कोशिश’

Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार की गई डॉ. शाहीन की फांसी की मांग अब तेज होने लगी है। ग्वालियर में हिंदू महासभा सहित सकल हिंदू समाज ने केंद्र सरकार से आरोपी डॉक्टर शाहीन को फांसी दिए जाने की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

काफिले की गाड़ियां टकराने से मंत्री चोटिल

मध्य प्रदेश के सिवनी में जिले से बड़ी खबर है। जहां राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का काफिला हादसे का शिकार हो गया। वाहन आपस में टकरा गया। जिससे मंत्रीजी की मामूली चोटें आई है। वहीं इस घटना में कुछ लोग हुए, जिनका जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

बिहार की तर्ज पर MP में भी होगी मखाना की खेती

बिहार की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी मखाना की खेती होगी। प्रदेश के चार जिलों में पायलट प्रोजेक्ट लागू किया जाएगा। 150 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को 75 हजार प्रति हेक्टेयर या लागत का 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इस योजना के तहत एमपी के 99 कृषकों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

सरकारी सामूहिक सम्मेलन’ में बेटे का विवाह करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वह करने जा रहे हैं जो अब तक किसी राजनेता ने शायद ही किया हो…। सादगी प्रिय सीएम डॉ मोहन यादव अपने बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह खरगोन के किसान दिनेश यादव की बेटी डॉ. इशिता से 30 नवम्बर को उज्जैन में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने जा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

डिप्टी कलेक्टर के बंगले में चोरी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डिप्टी कलेक्टर के बंगले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर सोने-चांदी के सारे जेवर समेटकर ले गए। कई घड़ियां भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर अपने पति का इलाज कराने के लिए केरल गई थी। वीवीआईपी इलाके में हुई इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी का MP कनेक्शन!

दिल्ली धमाके के मामले में सामने आए अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी का इंदौर जिले के महू से गहरा रिश्ता जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जवाद सिद्दीकी मूल रूप से महू का रहने वाला था, जो करीब 25 साल पहले परिवार सहित महू छोड़कर चला गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

120 करोड़ के ‘ममलेश्वर लोक’ प्रोजेक्ट से जनता नाराज

मां नर्मदा के तट पर बसी ओंकारेश्वर तीर्थनगरी, जो अब तक अपनी भक्ति, संत-परंपरा और आध्यात्मिकता के लिए जानी जाती रही है, इन दिनों एक अलग कारण से सुर्खियों में है। यहां “ममलेश्वर लोक” 120 करोड़ की परियोजना को लेकर ब्रह्मपुरी बस्ती के सैकड़ों परिवारों में चिंता और असंतोष है। लोगों का कहना है कि अगर यह योजना मौजूदा रूप में लागू हुई तो सैकड़ों घर, दुकानें, आश्रम और धर्मशालाएं उजड़ जाएंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H