MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 12 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सावन में लाड़ली बहनों को मिला बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शनिवार को उज्जैन के नलवा ग्राम पंचायत में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों को 26वीं किश्त (Ladli Behna Yojana) जारी की। इस दौरान उनके खाते में 1543.16 करोड़ रुपए की सहायता राशि भेजी। साथ ही 30 लाख से ज्यादा बहनों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 46.34 करोड़ रुपए सब्सिडी राशि दी। इसी के साथ 56.74 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए की पेंशन राशि भी उनके बैंक खातों में अंतरित की। यहां पढ़ें पूरी खबर

पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में रील

मध्य प्रदेश के मंदसौर में विश्व प्रसिद्द पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक युवती ने रील बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विवाद ने तूल पकड़ा तो माफी मांगते हुए वीडियो डिलीट कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

राजा रघुवंशी हत्याकांड के 2 सह आरोपियों की जमानत

 राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) में आज कोर्ट (Court) ने पहली जमानत दी है। शिलांग कोर्ट (Shillong Court) ने सह आरोपी फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर (Lokendra Tomar) और चौकीदार बलवीर को जमानत दे दी है। वहीं सबूत छुपाने वाले शिलांग जेम्स को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने SI को किया चैलेंज

मध्य प्रदेश के हरदा में आज पुलिस और करणी सेना के बीच घेराव के दौरान विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि हरदा के जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उन्होंने सब इंस्पेक्टर को वर्दी उतारकर मिलने का चैलेंज तक कर डाला। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बाबा महाकाल की शरण में CM डॉ. मोहन यादव

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सावन माह के दूसरे दिन उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। सीएम अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल का जलाभिषेक कर आरती उतारी। पूजन के बाद सीएम ने नंदी हॉल में ध्यान लगाया और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। यहां पढ़ें पूरी खबर

किलर डॉक्टर एन जॉन कैम ने जज से मांगा अंडा-दूध

मध्य प्रदेश में दमोह के मिशन अस्पताल में करीब 7 लोगों की जान लेने वाला ‘कातिल डॉक्टर’ यानी एन जॉन कैंम  N John Camm इस वक्त जेल की  सलाखों के पीछे है। लेकिन अपने शायद वह अपने किए पाप पर जरा भी शर्मिंदा नहीं है। इसलिए प्रायश्चित करने के बजाय अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है और जेल में जज से अंडे और दूध की मांग कर रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सौरभ शर्मा को बड़ा झटका, नहीं वापस होंगे संपत्ति के दस्तावेज

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित कैश और गोल्ड कांड में आरोपी पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को आज बड़ा झटका लगा है। ED की विशेष अदालत ने सौरभ शर्मा के वकील द्वारा लगाई गई याचिका खारिज कर दी है। जिसके बाद अब उसकी संपत्ति वापस नहीं की जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

गर्भवती लीला साहू की सड़क की मांग पर बीजेपी सांसद का विवादित बयान

मध्य प्रदेश के सीधी जिले की नौ महीने की गर्भवती लीला साहू ने अपने गांव में सड़क की कमी को लेकर एक वीडियो बनाकर प्रशासन और सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की। उनका कहना था कि सड़क नहीं होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने में भारी दिक्कत होती है। लेकिन उनकी इस जायज मांग का जवाब बीजेपी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने बेहद आपत्तिजनक और असंवेदनशील तरीके से दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर, 8 वर्षीय मादा चीता नाभा की मौत

 मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। यहां नामीबिया से लाई गई 8 वर्षीय मादा चीता नाभा की मौत हो गई है। कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों के अनुसार, नाभा को एक हफ्ते पहले सॉफ्ट रिलीज बोमा के अंदर घायल अवस्था में पाया गया था। पार्क की मेडिकल टीम ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। यहां पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से, मोहन सरकार लाएगी पहला अनुपूरक बजट

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगा, जहां राज्य सरकार अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। सूत्रों के अनुसार, यह अनुपूरक बजट 10,000 करोड़ रुपये के दायरे में रहेगा। इस बजट में लोक निर्माण विभाग को विशेष रूप से क्षतिग्रस्त पुलों और पुलियों के निर्माण के लिए स्वीकृत योजनाओं के तहत अतिरिक्त राशि आवंटित की जा सकती है। यह कदम बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और मरम्मत कार्यों को गति देने के लिए उठाया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मध्य प्रदेश की अदालतों में लगेगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर

मध्य प्रदेश की सभी अदालतों में अब भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाई जाएगी। विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने इस संबंध में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र भेजकर आग्रह किया है। यह मांग ओबीसी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन ने उठाई थी, जिसके बाद एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कर्नाटक की तर्ज पर मध्य प्रदेश की अदालतों में भी डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लगाने की मांग की थी। इस कदम को संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान और उनके योगदान को याद करने के रूप में देखा जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H