MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 14 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बच्चों के साथ बकरियों के मिड-डे मिल खाने के मामले में कलेक्टर ने दिए जांच के दिए निर्देश

मध्य प्रदेश में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। कटनी के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोठी के सेहरा टोले मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र में बकरियों के साथ बच्चों का मिड डे मील खाने के मामले पर कलेक्टर आशीष तिवारी ने संज्ञान लिया है। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। परियोजना अधिकारी आरती यादव ने पर्यवेक्षक को नोटिस देकर मामले में जांच का आश्वासन दिया था। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने ‘लापरवाही की हद है! मिड-डे मील में बच्चों के साथ बकरियां भी खा रही खाना’ शीर्षक के साथ खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

मंत्रीजी की ‘टाइम मशीन’ वाली एंट्री!

मध्य प्रदेश के एक मंत्री की ‘टाइम मशीन’ वाली एंट्री ने सियासी हलके में हलचल मचा दी है। मंत्री ने भरे मंच से कह दिया कि वह साल 1923 में विधायक और मंत्री बन गए थे। उनके इस स्पीच के वीडियो का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल होते ही योग्यता पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी इस पर चुटकी लेते हुए उन्हें इतिहास से पहले ही मंत्री बनने वाला शख्स बताया दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

मदरसे के लिए चंदा देने से मना करने पर युवक की पिटाई

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में विशेष वर्ग के व्यक्ति ने अपने ही समुदाय के शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उसने मदरसे के लिए चंदा देने से मना कर दिया था। साथ ही SDM और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर दी थी। जिसे लेकर आरोपियों ने दबंगई दिखाने के लिए गाली-गलौज करते हुए बस स्टैंड में उसकी सरेआम पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

IAS संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। IAS अफसर के विवादित बयान को लेकर ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरा और जमकर नारेबाजी की। कुछ लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। वहीं कांग्रेस ने इस प्रदर्शन को लेकर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

मरीज की पत्नी से धुलवाया एंबुलेंस

मध्यप्रदेश के सतना जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां जीवन बचाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा एक घायल मरीज के लिए मददगार बनने की बजाय अपमान का कारण बन गई। सड़क हादसे में घायल मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस धुलवाने का मामला सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

संस्कृति मंत्री के प्रभार वाले जिले में सबसे ज्यादा ‘लव जिहाद’

मध्यप्रदेश का वो जिला, जो धर्म, संस्कृति और अध्यात्म के नाम से पहचाना जाता है। आज एक गंभीर सामाजिक सवाल के घेरे में है। साल 2025 में खंडवा जिले से लव जिहाद से जुड़े करीब 12 मामले सामने आ चुके हैं। आदिवासी बहुल इस इलाके में लगातार मिल रही शिकायतों ने प्रशासन से लेकर समाज तक को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मंत्री ने अपनी ही पूर्व सरकारों के कार्यकाल को बता दिया बेकार

मध्यप्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर शाजापुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की पत्रकार वार्ता के दौरान जुबान फिसल गई। जुबान फिसलने के बाद अपनी ही पूर्व सरकारों के कार्यकाल को बेकार बता दिया। मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

लाडली बहनों को लेकर विजय शाह के बिगड़े बोल

र्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी के बाद अब लाडली बहनों को लेकर बयान देकर मंत्री विजय शाह विवादों में घिर गए हैं। बयान सामने आने और वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उसे सियासी निशाने पर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बैतूल में अधिकारी-ठेकेदार खा रहे भ्रष्टाचार की मलाई! 

 मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में विकास कार्यों का बखान किया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ विकास कार्यों की आड़ में अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर मिलकर सरकार के खजाने में कैसे सेंध लगा रहे हैं, इसकी बानगी बैतूल जिले से सामने आई है। जहां ऐसी सड़कें बनाई जा रही है जिसकी परत को मलाई की तरह हाथ से उखाड़ा जा सकता है। लोगों का कहना है कि ऐसी सड़क बनाने से अच्छा है बिना सड़क ही काम चल जाएगा और सरकार का पैसा भी बच जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

IAS संतोष वर्मा को बर्खास्त करने की मांग का प्रस्ताव केंद्र को भेजा

विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के IAS संतोष वर्मा की मुश्किलें और बढ़ सकती है। राज्य सरकार ने विभिन्न संगठनों द्वारा IAS संतोष वर्मा को बर्खास्त करने की मांग का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H