MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 14 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
महाकाल के दरबार में CM डॉ. मोहन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मकर संक्रांति पर उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई। सीएम ने सपत्नीक गर्भगृह में विधि विधान से पूजन-अर्चन कर भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
कथित संत हर्षा रिछारिया का चौतरफा विरोध
कथित संत हर्षा रिछारिया का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के साधु संतों में भारी आक्रोश है। महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी, महंत स्वामी अनिलानंद महाराज और जगत गुरू स्वामी राघव देवाचार्य ने जमकर हमला बोला हैं। साधु संतों ने इसे अपमान बताते हुए हर्षा को गोबर का कीड़ा कहा है। वहीं लोगों में भी काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। आइए जानते है किसने क्या कहा… यहां पढ़ें पूरी खबर
पीतांबरा पीठ पर नियंत्रण की तैयारी!
देश के शक्तिशाली पीठों में एक पीतांबरा पीठ पर मध्यप्रदेश शासन नियंत्रण करने की तैयारी में हैं l जिला प्रशासन ने संयुक्त कलेक्टर सहित 5 लोगों की समिति गठित कर दी हैl जो मंदिर पर निर्माण कार्यों और व्यवस्थाओं पर नजर रखेगीl यहां पढ़ें पूरी खबर
किन्नर डेरे में धर्म परिवर्तन और गौ मांस खिलाने का आरोप
मध्य प्रदेश के सागर में किन्नरों का जबरन धर्म परिवर्तन और गौ मांस खिलाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर हिंदू संगठन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठन का आरोप है कि हम लोगों के दान के पैसे से यह लोग मस्जिद बनवाते हैं और जबरन धर्मांतरण कर रहे है। यह पूरा मामला सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर
विधायक को 2 करोड़ न देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी
मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक ने आदिवासी महिला समेत मुस्लिम युवक पर सनसनीखेज आरोप लगाया हैं। उनका आरोप है कि ब्लैकमेलिंग के नाम पर 2 करोड़ रुपये मांगा जा रहा है, पैसे नहीं देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कलेक्टर-एसपी के साथ ही भाजपा संगठन पर भी गंभीर सवाल खड़े किए है। भाजपा नेता ने मीडिया के सामने आकर पुलिस से जांच की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
नया स्लॉटर हाउस सील किया तो पुराना कर दिया शुरू
राजधानी भोपाल में भैंस के नाम पर गौमांस की तस्करी करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इस बीच नगर निगम का नया खेल सामने आया है। जहां नया स्लॉटर हाउस बंद होने पर पुराना स्लॉटर हाउस खोल दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
17 जनवरी को इंदौर आएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर आएंगे। यहां वे दूषित पानी से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस को सूचना दे दी गई है। इसी दिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य के हर ब्लॉक में एक विशेष विरोध प्रदर्शन और सामूहिक उपवास का आयोजन करने की योजना बना रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मकर संक्रांति पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उड़ाई ‘मोहब्बत’ का पैगाम वाली पतंग
राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर भोपाल मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मोहब्बत और एकता का एक खास संदेश दिया है। विधायक आरिफ मसूद ने अपने समर्थकों और आम जनता के साथ मिलकर पतंग उड़ाई। खास बात ये कि वितरित की गई पतंगों पर लिखा था – “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना”। ये संदेश सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने वाला है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मिठाई खाने वाले एक और व्यक्ति की मौत
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मीठे जहर का कहर देखने को मिल रहा! दरअसल, लावारिस मिठाई खाने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सनसनीखेज मामले में अब तीसरी मौत की पुष्टि हो गई है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यहां पढ़ें पूरी खबर
फूल सिंह बरैया का विवादित बयान
कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/ST) के विधायकों-सांसदों की स्थिति की तुलना उन्होंने ‘कुत्ते’ से की है। ये बयान भोपाल में कांग्रेस की ‘डिक्लेरेशन-2’ ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक के दौरान दिए गए, जहां मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य नेता मौजूद थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


