MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 14 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जस्टिस संजीव सचदेवा बने MP हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति हो गई है। जस्टिस संजीव सचदेवा को एमपी हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है। इस संबंध में केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इनकम टैक्स का छापा, टैक्स एडवाइजर के बंगले पर दी दबिश

Ratlam Income Tax Raid: मध्य प्रदेश के रतलाम में आज सोमवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापामार कार्रवाई की है। कर सलाहकार (Tax Advisor) के बंगले पर यह दबिश दी गई है। जहां 12 से ज्यादा अधिकारी दस्तावेज खंगालने में जुटी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस नदी में फंसी, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के रीवा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस उफनती नदी में फंस गई। जिसके बाद 2 घंटे तक बाढ़ में फंसकर महिला ने तड़प-तड़प कर एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। पूरा मामला जवा तहसील का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन के दुबई दौरे का दूसरा दिन

ध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई यात्रा के दूसरे दिन 14 जुलाई को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO-Jain International Trade Organisation) के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य जीसीसी क्षेत्र में, विशेष रूप से जैन व्यावसायिक समुदाय के साथ संभावित सहयोग और व्यापारिक अवसरों की खोज करना, दुबई में जेआईटीओ की प्रमुख पहलों और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को समझना था। यहां पढ़ें पूरी खबर

आदिवासी बंदी की मौत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान

पांढुर्णा जेल छिंदवाड़ा में हुई आदिवासी विचाराधीन बंदी भवराव उईके की संदिग्ध मौत के मामले ने अब राष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल मचा दी है। इस गंभीर घटना को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, पांढुर्णा को नोटिस जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पहली बैठक में बीजेपी अध्यक्ष ने दी गाइडलाइन

मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खडेलवाल ने प्रदेश कार्यालय में पहली विस्तृत बैठक ली। जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष और मोर्चों के अध्यक्ष शामिल हुए। हेमंत खंडलवाल ने बैठक में कहा कि पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यालय की जगह जिलों में दिखना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में एमपी कांग्रेस को लेकर बैठक

दिल्ली में सोमवार को मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्षों को लेकर बैठक हुई। राष्ट्रीय संगठन प्रभारी केसी. वेणुगोपाल, वॉर रूम के चेयरमैन शशिकांत सेंथिल ने एआईसीसी के पर्यवेक्षकों से जिलेवार चर्चा की। इस दौरान एमपी प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद रहे। वहीं हरीश चौधरी ने जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर बयान भी सामने आया हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

शहडोल में उल्टी दस्त से 2 मौत

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के कदौड़ी गांव में डायरिया (उल्टी दस्त) उल्टी दस्त के चलते दो लोगों की मौत हो गई है और लगभग एक दर्जन लोग पीड़ित है। पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उल्टी दस्त की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए लैब भेजा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर में मड़ई मस्जिद को लेकर बवाल

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित मढ़ई मस्जिद का विवाद लगातार गहराता जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने अवैध निर्माण बताते हुए आंदोलन का ऐलान किया है। हिंदू संगठनों ने मस्जिद के पास प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कलेक्टर का अर्थी जुलूस निकालकर हटाने की मांग की है। वहीं 16 जुलाई को जबलपुर बंद करने का ऐलान भी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा की नई कमेटी की बैठक, विधानसभा समितियों को ताकतवर बनाने पर मंथन

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज लोकसभा की नई कमेटी की बैठक हुई। नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी अध्यक्षता की। जिसमें 7 राज्यों के स्पीकर शामिल हुए। इस दौरान विधानसभा समितियों को ताकतवर बनाने पर मंथन हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

तेज बहाव में बहे 11 लोग

मध्य प्रदेश के श्योपुर में बड़ा हादसा हो गया। उफनता नाला पार करने के दौरान 11 लोगों को ले जा रहा ट्रैक्टर तेज बहाव में बह गया। हादसे में सामनदेव जाटव नाम की महिला की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों को रस्सी के सहारे बचाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

डिलीवरी डेट बताओ, उठवा लेंगे’ वाले बयान पर सांसद राजेश मिश्रा का यू-टर्न

मध्य प्रदेश के सीधी से बीजेपी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने ‘डिलीवरी डेट बताओ, उठवा लेंगे’ वाले बयान पर यू-टर्न लेते हुए सफाई दी है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे राजेश शर्मा ने कहा कि “मैंने कहा था कि हमारे पास हॉस्पिटल का स्टाफ और आशा कार्यकर्ता हैं, जो जननी एक्सप्रेस के माध्यम से मरीज को उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती करेंगे। मेरा पूरा बयान देखा जाए, मेरी मंशा स्पष्ट है। किसी भी महिला के प्रति ऐसी बात नहीं कह सकता, हम संस्कारवान पार्टी के सदस्य हैं।” यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H