MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 15 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मोहन कैबिनेट में बड़ा फैसला
मोहन कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया गया है। किसानों की इनकम डबल करने के लिए एक नई पॉलिसी बनाई जाएगी। दुग्ध उत्पादन से भी किसानों की आय दोगुनी होगी। सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 383 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं लाडली बहना योजना को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
इसी महीने बीजेपी को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष
मध्य प्रदेश बीजेपी को लंबे समय से नए अध्यक्ष का इंतजार है, लेकिन अब घड़ी आ चुकी है नए अध्यक्ष के ऐलान की? प्रदेश में नए भाजपा अध्यक्ष को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इसी महीने अप्रैल में नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली हाईकमान ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव को जल्दी करने का आदेश दिया है। जिसके चलते बीजेपी को इसी महीने नया मुखिया मिलने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर
किसान को इनकम टैक्स ने भेजा 94 करोड़ का नोटिस
विदिशा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक गरीब किसान को इनकम टैक्स ने 94 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. जिसे देख किसान भी हैरान है. अन्नदाता का कहना है कि लोग धमकी देते हैं कि तुम जेल में बंद हो जाओगे. पढ़ें पूरी खबर
स्वामी राघव देवाचार्य को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। विशेष समुदाय के नाबालिग बच्चे ने सर तन से जुदा की धमकी दी थी। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस आरोपी नाबालिग से पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
शिक्षक चयन परीक्षा के लिए तारीख तय
मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (इएसबी) ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी, जो 29 अप्रैल तक चलेगी। इएसबी की समय-सारिणी के अनुसार प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक (गायन, वादन व नृत्य) के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षक (विषय) के लिए परीक्षा होगी। पढ़ें पूरी खबर
दमोह मिशन अस्पताल प्रबंधन पर FIR
दमोह मिशन अस्पताल प्रबंधन समिति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। समिति के सभी 9 सदस्यों पर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मिशन हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर के इलाज से सात लोगों की मौत हुई थी। प्रबंधन समिति पर कैथ लैब शुरू करने में धोखाधड़ी का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर
एमपी स्वास्थ्य विभाग में एक और फर्जीवाड़ा
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में एक के बाद बड़े फर्जीवाड़े उजागर हो रहे है। फर्जी डॉक्टर, अस्पताल के बाद ग्वालियर में अब फेक डॉक्यूमेंट के जरिए फर्जी ड्रेसर का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए 10 साल तक नौकरी की गयी और सैलरी भी ली गयी। शिकायत के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एक्शन लेने की बात कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
दिग्विजय ने बाबा रामदेव के खिलाफ की शिकायत
मध्य प्रदेश में पतंजलि का गुलाब शरबत और रूह अफजा पर सियासत गरमा गई है। एमपी के पूर्व सीएम ने दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव अपना उत्पाद बेचने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे है। दिग्गी ने एफआईआर की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर FIR दर्ज नहीं की जाती तो कोर्ट जाऊंगा। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- उमंग सिंघार ने एक बार फिर उठाई विधानसभा की कार्यवाही LIVE दिखाने की मांग, कहा- यह जनता का संवैधानिक अधिकार
अमेरिका में भारतीय संगीत का सम्मान
विश्व विख्यात सरोद वादक पदम् विभूषण उस्ताद अमजद अली खान को बड़ा सम्मान मिला है। 13 अप्रेल “अमजद अली खान डे” घोषित की गई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के गवर्नर ने सैनडियागो में आयोजित समारोह में अमजद अली खान को सम्मानित करते हुए यह घोषणा की है। इस सामान से देश और मध्य प्रदेश का मान बढ़ा है। पढ़ें पूरी खबर
7 साल की बच्ची घर से लापता
धार जिले की औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के ग्राम धन्नड़ गांव से लापता हुई 7 वर्षीय बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। अब तक बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है। वहीं इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब बच्ची सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति के साथ जाती हुई नजर आई। जो फुटेज सामने आया है बच्ची उस व्यक्ति के साथ सहज दिखाई दे रही है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह व्यक्ति बच्ची का परिचित हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें