MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 15 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
सीएम डॉ मोहन ने ‘101वां तानसेन समारोह’ का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में सांस्कृतिक अभ्युदय हो रहा है। आज दुनिया भारत की ओर देख रही है और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत शनै:-शनै: अपनी अद्वितीय छाप छोड़ता जा रहा है। राज्य सरकार कला-संस्कृति को संरक्षित करते हुए विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअली भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन संगीत समारोह” का शुभारंभ किया। पढ़ें पूरी खबर
विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 17 दिसंबर को
मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 17 दिसंबर को होगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- 17 दिसंबर को पहली विधानसभा हुई थी इस अवसर पर इस बार विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।सभी सदस्य विकसित मध्यप्रदेश पर चर्चा करेंगे। विकसित मध्यप्रदेश की लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चर्चा की जाएगी। निष्कर्ष के आधार पर आगे बढ़ा जाएगा। यह काफी ज्यादा प्रभावकारी साबित होगा। पढ़ें पूरी खबर
रीवा में अयोध्या राम मंदिर आंदोलन प्रमुख रामविलास वेदांती का निधन
अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख रहे डॉ. रामविलास वेदांती का निधन हो गया। मध्य प्रदेश के रीवा में उनका इलाज चल रहा था। जहां सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अयोध्या के पूर्व सांसद भी थे। पढ़ें पूरी खबर
बालाघाट में सरेंडर नक्सलियों की निशानदेही पर मिला नक्सली डंप
बालाघाट में सरेंडर नक्सलियों की निशानदेही पर बड़ा नक्सली डंप मिला है। जंगल में अलग-अलग जगहों पर जमीन में छुपाकर रखे गए हथियार और नगद रुपये मिले है। सेमीऑटोमैटिक रायफल, ग्रेनेड लांचर, कारतूस, डेटोनेटर जैसे कई हथियार बरामद किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में ‘सिंगरौली मामले’ को लेकर PC
दिल्ली के AICC मुख्यालय में कांग्रेस ने सिंगरौली मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि सिंगरौली में रहने वाले लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ कहते हैं कि ‘एक पेड़ मां के नाम लगाओ’, दूसरी तरफ वही मोदी ‘हजारों पेड़ काटने के लिए अडानी को देते हैं’। पहले छत्तीसगढ़ के हसदेव को तबाह कर दिया, अब मध्य प्रदेश की बारी है। एमपी में अडानी को खनन के लिए सुलियारी और धिरौली ब्लॉक मिला है। पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी विधायक पर पटवारी से मारपीट का आरोप
सागर के देवरी से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया पर पटवारी से मारपीट और जातिगत अपमान किये जाने का आरोप है। इसे लेकर जिला पटवारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है। पटवारी संघ पीड़ित पटवारी के साथ खड़ा हुआ है। उन्होंने तीन दिन के अंदर विधायक पर एफआईआर दर्ज करने का अल्टीमेटम दिया है। इसे लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है। पढ़ें पूरी खबर
सिंगरौली नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बड़ा आदेश
हाईकोर्ट ने सिंगरौली नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी प्रक्रिया को लेकर अहम आदेश दिया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर में दायर रिट पिटीशन क्रमांक 47935/2025 पर सुनवाई करते हुए माननीय न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा ने कलेक्टर को कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश 11 दिसंबर 2025 को पारित किया गया। पढ़ें पूरी खबर
भिंड में रेत से भरे ट्रैक्टर ने SDM की गाड़ी को मारी टक्कर
भिंड जिले में रेत से भरे ट्रैक्टर ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि अवैध रेत परिवहन की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे। इस घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
वकील ने लगाई फांसी
ग्वालियर में एक युवा वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कई सवाल अपने पीछे छोड़ गया। बताया जाता है कि मृतक युवक की शादी 30 दिसंबर को होने वाली थी। उसके इस कदम से परिजन सदमे में है। पढ़ें पूरी खबर
सरपंच पति प्रथा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सख्त
सरपंच पति प्रथा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सख्त कदम उठाया है। देश के 24 राज्य और 8 केंद्रशासित प्रदेशों के प्रमुख अधिकारियों को समन जारी किया है। महिला जन प्रतिनिधियों के अधिकारों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का यह बड़ा कदम है। पढ़ें पूरी खबर
हाईकोर्ट की महिला कर्मचारी से साइबर ठगी
जबलपुर में हाईकोर्ट की महिला कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गई। जालसाजों ने बिजली विभाग का अधिकारी बनकर निशाना बनाया और 81 हजार रुपए खाते से उड़ा लिए। पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसे का शिकार हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष
श्योपुर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल फौजी राजस्थान में सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। सभी को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर
सरकारी अस्पताल में चूहों की मौज!
जबलपुर में जिला अस्पताल की स्थिति दयनीय हो गई है। ICU वार्ड में चूहे मरीज के आस-पास मंडरा रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल दी है। पढ़ें पूरी खबर
दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा की गूंज!
उज्जैन से एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां मौलाना मौज की दरगाह परिसर में कुछ युवक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर शहर में हलचल तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो हनुमान अष्टमी के दिन का बताया जा है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। पढ़ें पूरी खबर
जबलपुर में हिंदू संगठन ने पकड़े 7 संदिग्ध जमाती
जबलपुर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने 7 जमाती को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान वे संतोषजनक कोई जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद संदिग्ध लोगों को विहिप- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले कर दिया। संदिग्ध लोगों के पास से उर्दू भाषा में लिखी गई कई किताबें मिली है। इसके अलावा कई दिनों के खाने-पीने का सामान भी बरामद किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व कांग्रेस पार्षद की घर में मिली लाश
दतिया में पूर्व कांग्रेस पार्षद की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



