MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 15 फरवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

6000 करोड़ का फिर कर्ज लेने जा रही मोहन सरकार

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से ठीक पहले एक बार फिर 6000 करोड़ रुपए का नया कर्ज लेने जा रही है। यह कर्ज तीन अलग-अलग हिस्सों में 20 फरवरी को लिया जाएगा। जिसकी भरपाई 12, 15 और 23 वर्षों की अवधि में की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने तेलुगु भाषा में स्कूल के ऑफिशियल आईडी पर मेल किया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और ATS ने पहुंचकर स्कूल को खाली कराया और बम की खोजबीन की। पढ़ें पूरी खबर

मंहगाई को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिया अजीबो-गरीब तुक

देश की जनता इन दिनों महंगाई से त्रस्त है। लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों की जेबें ढीली कर दी है। इस बीच ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने महंगाई पर कहा” हमें धन्यवाद दो, कोई नया टैक्स नहीं लगाया।” मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

नगर परिषद कर्मचारी के घर EOW का छापा

मध्य प्रदेश के मंडला में जबलपुर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शनिवार सुबह एक  बड़ी कार्रवाई की। टीम ने नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- मंडला में EOW का छापा: नगर परिषद कर्मचारी के पास मिली 3 करोड़ की संपत्ति, बैंक का निकला मालिक, जानें और क्या हुआ बरामद

सौरभ शर्मा केस में उमंग सिंघार का सनसनीखेज खुलासा

मध्य प्रदेश में इन दिनों पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े मामले पर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस इस मामले में लगातार सरकार के मंत्रियों और लोकायुक्त की जांच पर सवाल उठा रही है। अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। इसमें उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर भी गंभीर आऱोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

सरकार ने जारी की नई आबकारी पॉलिसी

मध्य प्रदेश में सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की है। इस नीति के तहत 19 धार्मिक शहरों और गांवों में शराब की दुकानें बंद होंगी। POS मशीन के बिना शराब बेचने पर जुर्माना लगेगा। नई नीति 1 अप्रैल से लागू होगी। पढ़ें पूरी खबर

10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का बिगुल बज चुका है। आज से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जिसमें लाखों छात्र शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी भोपाल में 50 केंद्र बनाए गए है। वहीं नकल रोकने लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल पेटियां लगाई है। पढ़ें पूरी खबर

रेलवे चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर 75 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सीबीआई ने रिश्वतखोर भ्रष्ट अफसर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां इटारसी रेलवे स्टेशन पर पदस्थ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा को सीबीआई ने 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर

दुल्हन की चौखट पर दूल्हे ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के श्योपुर में NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप उर्फ टोनी जाट की शादी से चंद मिनट पहले हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। वह घोड़ी चढ़कर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा ही था। जैसे ही तोरण मारने की तैयारी शुरू हुई, युवक को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

सोसायटी से 7 हजार मीट्रिक टन धान गायब

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोसायटी से करीब 7 हजार मीट्रिक टन धान गायब हो गई है। 6 सोसायटी में तौल के हिसाब से धान कम पाई गई है। जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही 23 करोड़ रुपए के भुगतान पर रोक लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H