MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 15 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मोहन कैबिनेट में 2028 तक गरीबी समाप्त करने निर्णय

 मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने साल 2028 तक प्रदेश से गरीबी समाप्त करने की योजना बनाई हैं। 2028 तक एमपी को गरीबी मुक्त प्रदेश बनाने की प्लानिंग है। इसके अलावा हर जिले में पुलिस बैंड के लिए नए पद की स्वीकृति पर भी मुहर लगाई गई है। पढ़ें पूरी खबर

भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी

मध्य प्रदेश में आज लगातार चौथे दिन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला जारी रहा। पार्टी ने रीवा, भिंड, सीधी समेत 15 जिलों में अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। सीधी से देव कुमार सिंह नए भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए गए। वहीं बैतूल से सुधाकर पवार को जिम्मेदारी मिली है। पढ़ें पूरी खबर

MP में पर्यवेक्षक के पदों पर निकली भर्ती

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। MPESB (EMPLOYEES SELECTION BOARD) ने पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। सिर्फ ऑनलाइन एप्लीकेशन स्वीकार किए जाएंगे। फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2025 तय की गई है। esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देख सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

कुएं में फंसे 3 मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा में कुएं में फंसी महिला समेत 3 मजदूरों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर

गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर

मध्य प्रदेश में मातृ मृत्यु दर को कम करने और रोकने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की जा रही है। प्रदेश के तीन आदिवासी जिलों में गर्भवती महिलाओं के लिए बर्थ वेटिंग रूम बनाया गया है। जहां गर्भवती महिलाएं प्रसव की संभावित तारीख से एक सप्ताह पहले यहां आकर रुक सकेंगी। यहां रुकने वाली महिलाओं को रोज 100 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

चार बच्चा पैदा करने वालों को एक करोड़ देने की मांग

 मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया का विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि महंगाई के दौर में चार बच्चों पर एक लाख देने से क्या होगा ? कम से कम एक करोड़ रुपए दिया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

शहडोल 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

शहडोल में कल 16 जनवरी को होने जा रही प्रदेश की सातवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए अब तक 20 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव सरकार को मिल चुके हैं। इस समिट की तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कहा कि उद्योग लगाने के लिए जो निवेशक मध्यप्रदेश में आ रहे हैं, हम उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने देंगे। निवेशकों की सुविधा के लिए हर जिले में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर प्रारंभ किए गए हैं। जिला कलेक्टरों को इनका नोडल अधिकारी बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

नगर परिषद की फिल्मी अंदाज में दी चेतावनी

पहले आप शोले फिल्म का यह डायलॉग सुन लीजिए… अरे ओ सांभा…कितना इनाम रखा है सरकार ने हम पर… तब सांभा कहता है पूरे 50 हज़ार। ये डायलॉग अपने जमाने की मशहूर फिल्म शोले का है। जिसे अभिनेता अमज़द खान ने डाकू गब्बर सिंह के किरदार में बोला था। डायलॉग इतना ज्यादा दर्शकों ने पसंद किया था कि बच्चे-बच्चे के जुबां पर यह डायलॉग था और आज भी है… पढ़ें पूरी खबर

बंदूक की नोक पर युवती से गैंगरेप

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बंदूक की नोक पर युवती से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां 3 दरिंदे युवती को उठा ले गए और बारी-बारी से वारदात को अंजाम दिया. जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, जिसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे. तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया. पढ़ें पूरी खबर

फर्जीवाड़ा उजागर करने वाले डॉक्टर ने CM से लगाई सुरक्षा की गुहार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु अविनाश शर्मा समेत 19 प्रोफेसर्स पर EOW ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कुलगुरु समेत इन इन प्रोफेसर्स पर फर्जी कॉलेज को आर्थिक लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप गए हैं। वहीं इस फर्जीवाड़े को उजागर करने वाले डॉ अरुण शर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर

BJP नेत्री के साथ लिव-इन में रहने सरपंच पति ने कराया एग्रीमेंट

ध्य प्रदेश में भाजपा नेत्री से दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सरपंच पति ने उसे शादी का झांसा दिया। उसके साथ लिव-इन में रहने के लिए बाकायदा एग्रीमेंट भी कराया। फिर ढाई साल तक हवस की प्यास बुझाता रहा। इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई तो गुपचुप अबॉर्शन करा दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और तलाश में जुटी है। पीड़िता ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में अपना दर्द बयां किया। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m