MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 16 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मोहन कैबिनेट में बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस दौरान भोपाल और इंदौर मेट्रो के लिए बजट को मंजूरी दी गई। साथ ही सरकारी कर्मचारियों का स्थायी और अस्थायी पदों का अंतर भी समाप्त करने के निर्णय लिया गया। इस दौरान कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

IAS संतोष वर्मा ने की जकात की पैरवी!

विवादित IAS संतोष वर्मा का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह विचारधारा को खत्म करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि हमारी लड़ाई किसी जाति, धर्म से नहीं विचारधारा से है। संतोष वर्मा ने ईद की नमाज और जकात की तारीफ की और कहा कि जकात में जिसकी जो इच्छा होती है वह वो देता है। जकात की तरह कमाई का 15 प्रतिशत राशि समाज को दें। उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर आपने यह करना शुरू कर दिया तो अपने अधिकारियों के लिए किसी से भीख नहीं मांगनी पड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी का छापा

जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी की छापामार कार्रवाई से व्यापारी जगत में हड़कंप मच गया। जीएसटी की टीम में अलसुबह शहर के दो प्रतिष्ठानों पर दबिश दी है। समाचार के लिखे जाने तक जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में कार्रवाई जारी थी। पढ़ें पूरी खबर

खाद वितरण गड़बड़ी मामले में तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश खाद वितरण गड़बड़ी मामले में तीसरे स्थान पर है। यह रिपोर्ट लोकसभा सदन में पेश की गई है। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आंकड़ों पर एमपी के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने संशय जताया हैं। उन्होंने शिवराज सिंह के आंकड़ों को गलत बता दिया। एदल कंसाना ने कहा कि किस बात के आंकड़े, किसने दिये ? कोई गड़बड़ी नहीं है, गलत आंकड़े पेश किये जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। लंबी एक्सरसाइज के बाद लिस्ट जारी की गई है। पिछले करीब दो महीने से ब्लॉक अध्यक्ष को लेकर मंथन चल रहा था। एमपी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के अनुमोदन के बाद यह सूची सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर

सिंगरौली में 4 मजदूरों की मौत

सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत झरखटा पहाड़ के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में पिकअप सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, वही एक की हालत गंभीर होने के चलते सिंगरौली ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर अस्पताल में ‘चूहा कांड’ में जांच के आदेश

जबलपुर जिला अस्पताल में हुए ‘चूहा कांड’ ने एक बार फिर प्रशासनिक अव्यवस्था को उजागर कर दिया है। जिसकी आवाज अब प्रदेश के मंत्रियों तक भी पहुंचने लगे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जांच की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

एमपी और यूपी को जोड़ने वाली सड़क चौड़ीकरण को मंजूरी

सिंगरौली में स्थित एनटीपीसी विंध्याचल ने विंध्यनगर से तेलगवा तक सड़क चौड़ीकरण की वर्षों से लंबित मांग को मंजूरी दे दी है। एनटीपीसी विंध्याचल के अपर महाप्रबंधक कुंदन किशोर ने बताया कि 5 करोड़ 83 लाख 4 की लागत से सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

पटवारी और इंजीनियर भेजे गए जेल

राजधानी भोपाल के पटवारी और इंजीनियर को जेल भेज दिया गया है। विदिशा जिले के जंगल में दोनों आधी रात को एयर गन और चाकू के साथ पकड़े गए थे। बताया जाता है कि जिले के लटेरी जंगल में देर रात जाना खतरे से खाली नहीं होता है। दोनों भोपाल से 100 किमी दूर रात को क्या करने गए थे, इसकी जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

रीवा में 400 डेटोनेटर के साथ महिला-पुरुष गिरफ्तार

रीवा जिले के डभौरा में बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री पकड़ाई है। पुलिस ने घेराबंदी कर महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 400 डेटोनेटर बरामद किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

सतना में 4 नहीं… 6 बच्चों को चढ़ाया गया था HIV पॉजिटिव ब्लड

सतना जिला अस्पताल की एक लापरवाही ने कई मासूम बच्चों को जिंदगी की जगह जीवन भर का HIV दे दिया। बच्चों के HIV संक्रमित खून चढ़ाने से अब संक्रमित बच्चों की संख्या 6 पहुंच गई है। वहीं कलेक्टर ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

फिर चर्चा में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला

इंदौर विधानसभा 3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का परिवार एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जुड़ा हुआ है, जहां मंदिर प्रशासन की रोक के बावजूद विधायक के बेटे और बहू ने गर्भगृह में प्रवेश कर मस्ती-मजाक कर जयमाला रस्म की। पढ़ें पूरी खबर

यूटूबर शादाब जकाती के खिलाफ भोपाल में फतवा जारी

देश-विदेशों में फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने फतवा जारी कर दिया है। उनका कहना है कि शादाब जकाती को भोपाल से बाहर न जाने दिया जाए। मुसल्लम ईमान वाले शादाब जकाती जहां भी मिले, उसका मुंह काला करें। पढ़ें पूरी खबर

मां ने 2 बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग

खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इंदौर के खजराना क्षेत्र निवासी प्रियंका चौरसिया अपने चार मासूम बच्चों के साथ आत्मघाती कदम उठाया लिया। हादसा मोरटक्का नर्मदा नदी पुल की है, जहां रविवार को महिला अपने चार बच्चों को लेकर इंदौर से निकली थी। दो बच्चों के साथ नदी में छलांग दी। महिला और एक बच्चे का शव बरामद हो गया है। पढ़ें पूरी खबर

जनसुनवाई में फरियादी ने खाया जहर

विदिशा से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब नटेरन तहसील के एक युवक ने जनसुनवाई के दौरान जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से शिकायत की सुनवाई के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा था, लेकिन जब कहीं भी सुनवाई नहीं हुई, तो हताश होकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। पढ़ें पूरी खबर

टाइगर रिजर्व में मोबाइल पर बैन

मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाया गया है। कोर एरिया में पर्यटकों के मोबाइल उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदेश के सतपुड़ा, पेंच, बांधवगढ़ सहित सभी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में आज 16 दिसंबर से नई व्यवस्था लागू हो गई है। पर्यटक अब कोर एरिया में मोबाइल फोन से फोटो या वीडियो नहीं बना सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H