MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 16 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
एमपी के 4.50 लाख पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट
मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर्स को दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट मिला हैं। डॉ मोहन यादव की सरकार ने महंगाई राहत में दो प्रतिशत वृद्धि का ऐलान किया था। कैबिनेट के फैसले के बाद वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं। हालांकि पेंशनर्स को एरियर्स देने का कोई जिक्र नहीं है। एरियर्स न मिलने से नुकसान होगा। इस महंगाई राहत का लाभ 1 सितंबर 2025 से दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार पेंशन में वृद्धि को लेकर पहले ही दे चुकी है सहमति. यहां पढ़ें पूरी खबर
महाकालेश्वर मंदिर की गरिमा से खिलवाड़
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करने वालों पर अब सख्ती बरती जा रही है। सोशल मीडिया पर एक AI जनरेटेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार्टून कैरेक्टर ‘डोरेमॉन’ को महाकाल के दर्शन करते हुए दिखाया गया है। इस आपत्तिजनक क्लिप में गर्भगृह के बाहर एक गार्ड को जूते पहने हुए भी दर्शाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
हेड कांस्टेबल 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी थाना में तैनात प्रधान आरक्षक मनीष पटवा को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। मनीष पटवा ने एक शिकायतकर्ता से एफआईआर दर्ज करने के एवज में कुल 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता से पहले 25 हजार रुपये वसूलने के बाद, आज दूसरी किश्त के रूप में 75 हजार रुपये लेते समय लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
दिलीप बिल्डकॉन पर ED-IT का शिकंजा
मध्य प्रदेश के प्रमुख निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की टीमों ने सनसनीखेज छापेमारी की है। सोमवार को भोपाल में शुरू हुई इस कार्रवाई का दायरा बढ़ते हुए ग्वालियर के दीनदयाल नगर इलाके में कंपनी से जुड़े एक मकान तक पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार, यह रेड टैक्स चोरी, अनुपातहीन संपत्ति और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ी हो सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर
घर की नौकरानी निकली ‘चोरी की मास्टरमाइंड’
इंदौर। कनाडिया पुलिस ने एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश किया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जिस घर में काम करने वाली नौकरानी पर भरोसा किया गया, उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर को लूटने की घिनौनी साजिश रच डाली। पुलिस ने योजनाबद्ध चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को दबोच लिया, जिनसे करीब 12 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पटना पहुंचे MP के सीएम डॉ. मोहन यादव
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गजों की एंट्री हो चुकी है। आज गुरुवार (16 अक्टूबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 दिनों के बिहार दौरे पर हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भी चुनावी रैलियां कर रहे हैं। वहीं, इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आज पटना पहुंचे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
जिला अस्पताल में पुलिसकर्मियों की पिटाई
मध्य प्रदेश के रतलाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक और महिला पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी, मारपीट और गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मारपीट करने वाला शख्स पुलिसकर्मियों को पकड़ कर जोर-जोर से चिल्ला रहा है कि इन दोनों का मेडिकल करो यह दोनों नशे में है। यहां पढ़ें पूरी खबर
लव जिहाद मामले में कोर्ट का फैसला
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद के मामले में कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी इमरान को 3 साल की सजा सुनाई है। न्यायालय ने आरोपी पर 28 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी नेता पर 10 हजार का इनाम घोषित
मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर है। जहां लंबे समय से फरार चल रहे बीजेपी नेता पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी पर नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
कफ सिरप कांड के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मध्य प्रदेश में दवाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के बाद ग्वालियर में छह दवाओं के उपयोग पर रोक लगाया गया है। इस संबंध में लिखित आदेश जारी किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें