MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 17 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सदन में 22460 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। सदन में दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 22 हजार 460 करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट पटल पर रखा। कल बुधवार को सदन में इस पर चर्चा होगी। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- MP Assembly Session 2024: हाथों में तख्तियां और कटोरा लेकर सदन पहुंचे कांग्रेस विधायक, नेता प्रतिपक्ष बोले- जनता को कर्ज के दलदल में धकेल रही सरकार 

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के कटोरा प्रदर्शन पर डिप्टी CM का बयान, प्रदेश की तरक्की के लिए कर्ज लेना जरूरी, वन नेशन वन इलेक्शन पर कही ये बड़ी बात  

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी संग मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) मध्य प्रदेश के आगर मालवा पहुंचे। जहां उन्होंने नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना की। पढ़ें पूरी खबर

खतरे में आरिफ मसूद की विधायकी!

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की विधायकी खतरे में हैं! दरअसल, हाईकोर्ट ने माना है कि आरिफ ने सफेद झूठ बोला था। निर्वाचन अधिकारी के साथ कोर्ट को भी गुमराह किया था। मसूद ने जानबूझकर निर्वाचन पत्र में बैंक के कर्ज लेने की जानकारी छुपाई थी। बैंक पर भी बयान बदलने के लिए दबाव बनाया था। पढ़ें पूरी खबर

पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी को जोड़ने एमपी-राजस्थान में हुआ MOU

मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन रहा, पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दोनों राज्यों के बीच समझौता हो गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

MP के माथे पर कुपोषण का कलंक

देश में महंगाई के दौर में 5 रुपये के बिस्किट से लोगों का सुबह का नाश्ता नहीं होता, तो वहीं मध्य प्रदेश में 4 रुपये में कुपोषित बच्चों का कुपोषण दूर करने का दावा सरकार की तरफ से किया जा रहा है, लेकिन कुपोषित बच्चों के आंकड़े देखेंगे तो समझ आएगा की ये ऊंट के मुहं में जीरे के बराबर है। पढ़ें पूरी खबर

FIITJEE कोचिंग संचालकों पर FIR

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बहुचर्चित फिटजी कोचिंग (FEETJEE Coaching) के संचालकों पर मामला दर्ज हुआ है। कोचिंग संचालकों पर अभिभावकों से फीस हड़पने और पढ़ाने वाले शिक्षकों का शोषण करते हुए सैलरी नहीं देने का आरोप लगा है। पढ़ें पूरी खबर

भीषण सड़क हादसे में तीन मौत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। शादी में शामिल होने जा रहे तीन बाइक सवार दोस्तों नीरज, शुभम और नितेश की मौत हो गई है। नीरज दोनों दोस्त के साथ मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने गांव से जा रहे थे तभी हादसे के शिकार हो गए। पढ़ें पूरी खबर

महिला से गैंगरेप

 मध्य प्रदेश के जबलपुर में  एक महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है, हैरानी वाली बात तो यह है कि इस शर्मनाक करतूत को और किसी ने नहीं बल्कि खुद उसका पति, जेठ और एक देवर ने मिलकर अंजाम दिया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस में शिकायत के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद न्याय की गुहार लेकर आज महिला जनसुनवाई में एसपी ऑफिस पहुंची। जिसके बाद उसे यहां कार्रवाई का आश्वासन मिला है। पढ़ें पूरी खबर

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में बड़ी खबर

मध्यप्रदेश के हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में हाइकोर्ट बड़ा फैसला सामने आया है। हाइकोर्ट ने मुआवजा वितरण पर लगी रोक हटा दी है। कोर्ट ने मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। घायलों और प्रॉपर्टी खोने वालों के मुआवजे पर कोर्ट का आदेश है। फैक्ट्री मालिक की आपत्तियों की सुनवाई कर कोर्ट ने कहा कि- मुआवजे पर निर्णय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ले। NGT के फैसले के खिलाफ फैक्ट्री मालिक सोमेश अग्रवाल ने HC में याचिका दायर की थी। NGT ने फैक्ट्री मालिकों की सम्पत्ति नीलाम कर मुआवजा वितरण के निर्देश दिए थे। पढ़ें पूरी खबर

ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्ट सिस्टम

मध्य प्रदेश में ऊपर से लेकर नीचे तक सिस्टम भ्रष्ट है. अधिकारी-कर्मचारी निर्माण कार्यों में धड़ल्ले से करप्शन कर रहे हैं. लेकिन शासन-प्रशासन के उच्च अधिकारी मौन बैठे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला मंदसौर जिले से सामने आया है. जहां भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद भी फरियादी को कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में आज मंगलवार को फरियादी आवेदन की माला गले में डालकर और सड़क पर लोटते हुए कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं अब इस मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m