MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 17 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
एमपी विधानसभा का विशेष सत्र
मध्य प्रदेश के विधानसभा का विशेष सत्र हंगामेदार रहा। इस दौरान विपक्ष ने सतना में बच्चों को HIV संक्रमित खून चढाने का मुद्दा उठाया। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने स्वास्थ्य मंत्री पर हत्या का मामला दर्ज कर बर्खास्त करने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर
वन मेले का शुभारंभ
सीएम डॉ मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब एमपी में गैंडा और जिराफ लाने का भी सोच रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निराशा के क्षण में हमारे यहां वन गमन की परंपरा है। हमारे देश की परंपरा ऋषि मुनियों से रही है। आयुर्वेद से उम्र बढ़ जाती है, आयुर्वेद कॉलेज लगातार खोले जा रहे हैं। कोविड में हमारा काढ़ा अमृत समान रहा, आयुर्वेद ने कमाल किया है। मेडिकल साइंस अपनी जगह है, लेकिन जड़ी बूटी का तोड़ नहीं है, ये प्रकृति का वरदान है। पढ़ें पूरी खबर
स्विट्जरलैंड के दावोस में बजेगा MP का डंका
स्विट्जरलैंड के दावोस में नए साल की शुरुआत में मध्य प्रदेश का डंका बजने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum – WEF) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक 19 से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी।इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश की निवेश संभावनाओं, औद्योगिक नीति और विकास मॉडल को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेंगे। उद्योग, ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग आधारित उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश के लिए प्रदेश का रोडमैप दुनिया के सामने रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
CM ने पेश किया MP को विकसित-आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा के सदन में मध्यप्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प प्रस्तुत किया। इस संकल्प पर सदन में 7 घंटे तक चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल में प्रदेश हित में दूरगामी निर्णय लिए गए हैं। आने वाले समय में माइलस्टोन माने जाएंगे। हमारी पार्टी की सरकार ने बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाया है। पढ़ें पूरी खबर
जीतू पटवारी गिरफ्तार
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ED की कार्रवाई और न्यायालय से राहत मिलने के मामले में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे जीतू पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं पर वाटर केनन का प्रयोग कर उन्हें रोका गया। पढ़ें पूरी खबर
सेंट्रल GST ऑफिस में CBI का छापा
जबलपुर में सेंट्रल GST के ऑफिस में छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सीबीआई ने गौरी घाट रोड स्थित जीएसटी ऑफिस में रेड की है। इस दौरान इंस्पेक्टर सचिन खरे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 10 से 12 अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल रहे। पढ़ें पूरी खबर
BJP नेता के घर इनकम टैक्स की रेड
कटनी में इनकम टैक्स ने भाजपा नेता के घर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि GST चोरी के शक में यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले जबलपुर में आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की, जहां अधिकारी स्वच्छता अभियान का स्टीकर लगाकर पहुंचे थे। यही तरीका कटनी में भी अपनाया गया। पढ़ें पूरी खबर
सतना पहुंचीं केंद्रीय टीम
सतना जिला अस्पताल में HIV ब्लड चढ़ाने की वजह से 6 बच्चे संक्रमित हो गए हैं। लापरवाही का मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग आयुक्त तरुण राठी ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन कर राज्य स्तरीय जांच दल भेजने के आदेश दिए। इसके बाद केंद्रीय टीम जिला अस्पताल पहुंची। महिला कांग्रेस ने उनसे पूछा- आखिर दोषी कौन है ? क्लिया मशीन की प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में बताया गया कि इसमें सभी निगेटिव आए हैं। पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन सिंहस्थ लैंड पूलिंग योजना पूरी तरह निरस्त
एमपी सरकार ने उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के लिए लागू की गई लैंड पूलिंग योजना को पूरी तरह से निरस्त कर दिया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें उज्जैन विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित नगर विकास स्कीम क्रमांक 8, 9, 10 और 11 को पूर्ण रूप से रद्द करने का आदेश दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
रतलाम कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत ने छोड़ा पद
मध्य प्रदेश में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर सोमवार रात सूची जारी होते ही अब पार्टी में गुटबाजी भी सामने आने लगी है। इसका नजारा रतलाम में देखने को मिला है। जहां जिला कांंग्रेस अध्यक्ष व सैलाना के पूर्व विधायक हर्षविजय गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को भेजा है। पढ़ें पूरी खबर
खनन कारोबारी के ठिकानों पर IT का छापा
जबलपुर में इनकम टैक्स ने खनन कारोबारी राजीव चड्ढा और नितिन शर्मा के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। दो खनन कारोबारियों के घर और ऑफिस में करीब 20 गाड़ियों में अधिकारी पहुंचे। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से शहर के अन्य रसूखदारों में हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



