MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 17 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
नर्सिंग घोटाले से जुड़ी फाइल गायब
मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले से जुड़ी फाइल गायब हो गई है। बताया जा रहा है कि जिन 200 नर्सिंग कॉलेज में कमियां पाई गई थी, उसके जांच के दस्तावेज नर्सिंग काउंसिल के नोडल अधिकारी कक्ष से गायब हो गए हैं। नर्सिंग काउंसिल ने इस मामले में टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल और ग्वालियर में ED का छापा
मध्यप्रदेश के आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में ईडी (ED) ने राजधानी भोपाल और ग्वालियर समेत 8 ठिकानों पर रेड की। हर के रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर रेड की है। केके आरोरा विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर और पंजीयन विभाग के रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार है। मुरार के CP कॉलोनी स्थित घर पर ED रेड की कार्रवाई की। यहां पढ़ें पूरी खबर
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म: दोस्ती का फायदा उठाकर युवक ने पार की दरिंदगी
मध्य प्रदेश के विदिशा में आज शुक्रवार एक छात्रा से दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक दोस्ती का फायदा उठाकर युवती को अपने साथ ले गया और दरिंदगी की। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद लटेरी थाना में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। यहां पढ़ें पूरी खबर
LOVE, SEX और धोखा: साथ काम करने वाली युवती को प्रेम जाल में फंसाया
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में साथ में काम करने वाले एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने साफ इंकार कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में पार्षद की गुंडागर्दी का मामला,आरोपियों की तलाश में जुटी SIT
मध्य प्रदेश के इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर बेटे को नग्न कर बदसलूकी करने और गुंडागर्दी करने वाले फरार बदमाशों की तलाश में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) शहर में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। मामले में अब तक 15 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं जीतू यादव अब भी गायब है। यहां पढ़ें पूरी खबर
3 नए कानून लागू करने पर गृहमंत्री ने की सराहना
तीन नए कानून को लेकर आज राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित के साथ बैठक हुई। बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए। बैठक के बाद सीएम डॉ मोहन ने कहा कि- तीन नए कानून के प्रावधान लागू करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों को गृहमंत्री अमित शाह ने सराहा है। इन कानून के बाद चिकित्सकों को साक्ष्य के लिए उपस्थित होने से मुक्ति मिली है। साथ ही बंदियों को जेल से कोर्ट तक पेश करने की परेशानियों से भी निजात मिली है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘इनकम टैक्स के निशाने पर मंत्री गोविंद राजपूत’
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ED, IT से लेकर लोकायुक्त विभाग लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। इस बीच खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मंत्री के रिश्तेदारों की बेनामी संपत्ति खंगाल रही है। अब तक टीम को मंत्री के साले हिमांचल सिंह राजपूत, उनकी पत्नी और बेटे की करीब 195 एकड़ जमीन मिली है। इसमें 50 एकड़ के करीब वह जमीन भी शामिल है, जो गोविंद सिंह, उनकी पत्नी और बेटे को दान में दी गई या उन्हें बेची गई। इसे लेकर कांग्रेस ने मंत्री पर निशाना साधा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मंच से विधायक का नाम न लेना शिक्षक को पड़ा भारी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य की उपस्थिति में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन में हुई चूक एक शिक्षक को भारी पड़ गई। इस मामले ने न केवल कार्यक्रम संचालक शिक्षक शिव कुमार रघुवंशी को निशाने पर लिया, बल्कि उनके साथ अन्य तीन शिक्षकों को भी निलंबन झेलना पड़ा। पिछले दिनों गुना विधानसभा के गेहुंखेड़ा और गोपालपुर टकटैया के बॉर्डर पर स्थित विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण समारोह हुआ था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया, प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य मौजूद थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
सौरभ शर्मा ने सरकार से मांगी सुरक्षा
मध्य प्रदेश RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़े लोगों के ठिकानों पर लगातार छापामार कार्रवाई जारी है। सौरभ को लेकर जांच एजेंसियां लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है। इस बीच सौरभ ने सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। वकील ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा मिलेगी तो जल्द वापिस आ जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
अपैक्स बैंक घोटाला: उमंग सिंघार का आरोप- विश्वास सारंग के OSD और रिश्तेदारों का हुआ चयन
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं सहकारी क्षेत्र का शीर्ष बैंक (अपैक्स बैंक) की भर्ती प्रक्रिया भी विवादों में घिर गई है। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग को घेरा है। आरोप है कि मंत्री के OSD और उनके रिश्तेदारों की नियुक्ति कर बिना परीक्षा नंबर बताए सीधा मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी इसे बहुत बड़ा घपला बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
CGPSC की तरह अपैक्स बैंक भर्ती परीक्षा पर उठे सवाल
मध्यप्रदेश में बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ का मामला थम नहीं रहा है। हर बार भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की तरह इस बार भी अपैक्स बैंक भर्ती परीक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। जिस तरह छत्तीसगढ़ पीएससी में रिश्तेदारों का चयन कर लिया था और मामला उजागर होने के बाद कई लोग जेल में है, उसी तरह मध्यप्रदेश में भी मार्क्स लिस्ट घोषित किए बगैर इंटरव्यू की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। मेरिट सूची में, एमडी, संयुक्त आयुक्त, बैंक ओएसडी के रिश्तेदारों के नाम भी शामिल है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक