MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 18 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
DGP-IG Conference में सीएम डॉ मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक-महा निरीक्षक सम्मेलन वर्ष 2025 को संबोधित कर रहे थे। सीएम डॉ मोहन के पुलिस मुख्यालय आगमन पर उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। सीएम का पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। इस बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह शिवशेखर शुक्ला समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने प्रभार के क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण जैसी गतिविधियां तत्काल आरंभ करें। पढ़ें पूरी खबर
मोहन कैबिनेट से 2-3 मंत्रियों की होगी छुट्टी
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन की कैबिनेट से तीन से चार मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। बताया जा रहा है कि दो साल के कार्यकाल की परफॉर्मेंस रिपोर्ट, आधार बनेगी। खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। वरिष्ठ विधायकों की भी मंत्रिमंडल में एंट्री हो सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर
MP से लापता भारतीय सेना का जवान
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से भारतीय सेना का एक सैनिक ड्यूटी पर लौटते समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। बीते 48 घंटे से जवान का कोई पता नहीं चल सका है, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
पर्यावरण उल्लंघन पर NGT सख्त
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी NGT ने पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की है। भोपाल के कोलार रोड स्थित सिंगापुर सिटी के बिल्डर पर 5 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, पिछले 107 दिनों से कॉलोनी में सीवेज खुले में बह रहा था। बिल्डर ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट यानी STP को ठीक नहीं किया, जिसके चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। इस मामले में कॉलोनी निवासी डॉक्टर अभिषेक परसाई ने NGT में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत पर सुनवाई के बाद ट्रिब्यूनल ने बिल्डर को दोषी ठहराया। पढ़ें पूरी खबर
निगम में सरिया घोटाला
राजधानी भोपाल नगर निगम में लोहा (सरिया) घोटाला सामने आया है। मात्र 240 मीटर लंबी नाली में ही 16 टन लोहा खपा दिया गया। कागजों पर ही 16 हजार किलो छड़(सरिया) का जाल बिछा दिया। पढ़ें पूरी खबर
सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की Raid मामले में बड़ा अपडेट
जबलपुर के सेंट्रल जीएसटी ऑफिस में सीबीआई की छापेमार कार्रवाई मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा के कहने पर ही पूरा खेला रचा गया था। असिस्टेंट कमिश्नर और अधीक्षक मुकेश बर्मन के कहने पर व्यापारी से रिश्वत मांगी थी। 10 किलोमीटर दूर फिल्मी स्टाइल में इंस्पेक्टर सचिन खरे को एक मॉल के सामने से गिरफ्तार किया गया था। इंस्पेक्ट की गाड़ी से 4 लाख रुपये रिश्वत की रकम बरामद की थी। पढ़ें पूरी खबर
Satna में HIV ब्लड रैकेट का भंडाफोड़
सतना जिला अस्पताल में छह बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। ब्लड की अवैध दलाली करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
मुनि श्री सुधासागर जी महाराज का जिला जेल में आद्यात्म ज्ञान
अशोकनगर जिला जेल में गुरुवार को एक विशेष आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला। जब प्रसिद्ध जैन संत मुनि श्री सुधासागर जी महाराज का आगमन हुआ। मुनि श्री के जेल परिसर में पहुंचते ही कैदियों और अधिकारियों में उत्साह का माहौल बन गया। इस अवसर पर मुनि श्री ने लगभग दो घंटे तक कैदियों को आध्यात्म, नैतिकता और आत्मशुद्धि का संदेश दिया। पढ़ें पूरी खबर
नर्सिंग छात्रों के लिए खुश खबरी
लंबे इंतजार के बाद नर्सिंग छात्रों के लिए खुशी का पल आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्वालियर में आज से 22 अगस्त तक GNM और ANM के सप्लीमेंट्री वाले छात्रों के प्रैक्टिकल शुरू हो गए है, लेकिन एक बार फिर नर्सिंग शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए है। नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने प्रेक्टिकल एक्जाम में छात्रों को पास करने के नाम पर जबरन 05 से 08 हजार रुपये प्रति छात्र से अवैध वसूली का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत मेडिकल यूनिवर्सिटी और मुख्यमंत्री तक की गई है। पढ़ें पूरी खबर
अजाक्स की साधारण सभा से वायरल हुआ नया वीडियो
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ यानी अजाक्स की साधारण सभा से एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार IAS अधिकारी मीनाक्षी सिंह का बयान सुर्खियों में है। मंच से वे कह रही हैं कि आज के समय में जातिवादी होना सबसे बड़ी मांग है और जातिगत पहचान रखना जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया। सरकार के कर्जा लेन पर उन्होंने कहा कि कर्जा नहीं इसे निवेश कहेंगे। भारत सरकार की सीमा के तहत ही कर्ज लेते हैं। कर्जा की पूरी राशि अधोसंरचना विकास में खर्च होती है, यह हमारी उपलब्धि है। 2027-28 और 29 रोलिंग बजट रहेगा। 14 प्रतिशत की बजट बढ़ोत्तरी रही, जीएसटी भी बढ़ी है, शून्य आधारित बजट का प्रावधान किया गया है। 2026-27 में भी शून्य आधारित बजट होगा। 2003 से पहले काम ही नहीं होते थे, विभागों का राजस्व भी लगातार बढ़ा है। अगले 3 साल का रोड मैप भी तैयार किया गया है। ऋण लेने में किसी मानक को ओवरलैप नहीं किया गया। 2026-27 का अनुमानित बजट 4 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का होगा। मप्र का बजट 2029-30 में 6 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा।
PWD मंत्री ने जारी किया 2 साल का रिपोर्ट कार्ड
पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया के सामने 2 साल का अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया। उन्होंने मप्र में PWD के इंजीनियर्स की ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं है। नियमित ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं है। विभागीय मंत्री राकेश सिंह ने खुलासा किया कि- ट्रेनिंग के लिए इंजीनियर्स को बाहर जाना पड़ता था। अब ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। करीब 300 करोड़ से ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। पढ़ें पूरी खबर
नगरीय प्रशासन मंत्री ने पेश किया 2 साल का रिपोर्ट कार्ड
मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। मीडिया के सामने मंत्री विजयवर्गीय ने भोपाल इंदौर सहित अन्य शहरों के अटके मास्टर प्लान पर बोले- इंदौर भोपाल का मास्टर प्लान बनकर तैयार है। मुख्य सचिव ने देख लिया है, जल्द जारी होगा। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



