MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 18 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
रेलवे स्टेशन में किसानों का नग्न प्रदर्शन
ध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में पुलिस ने तमिलनाडु के 100 से ज्यादा किसानों को ट्रेन रोककर उतारा है। सभी आंदोलन के लिए दिल्ली जा रहे थे। करीब 5 जिलों से बल बुलाया गया है। वहीं रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया है। इस दौरान विरोध में किसानों ने नग्न प्रदर्शन किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
हवाला कांड में DSP समेत 4 गिरफ्तार
एमपी के बहुचर्चित हवाला डकैती कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बालाघाट DSP, जबलपुर क्राइम ब्रांच कॉन्स्टेबल समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार समय-समय पर घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता की धान, ज्वार और बाजरा का उपार्जन किसानों से करेगी। राज्य शासन ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा की उपार्जन नीति घोषित कर दी है। समर्थन मूल्य पर ज्वार और बाजरा की 24 नवंबर से 24 दिसंबर तक और धान की खरीदी एक दिसंबर से 20 जनवरी 2026 तक होगी। वहीं इसकी खरीदी सोमवार से शुक्रवार तक होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट पर लगी रोक
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में प्रस्तावित ‘ममलेश्वर लोक’ प्रोजेक्ट को निरस्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि अगर किसी और जगह ममलेश्वर लोक का निर्माण किया जाता है तो सभी की सहमति के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
लंपी वायरस से बछिया की मौत!
मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ग्वालियर में भी लंपी वायरस को लेकर अलर्ट देखना मिल रहा है। निगम की बंधौली गौशाला में लंपी वायरस सिम्टम्स वाली आइसोलेशन में भर्ती एक बछिया की मौत हो गयी है। पशुपालन विभाग को भोपाल भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। यहां पढ़ें पूरी खबर
चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर MP में बड़ा एक्शन
चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर मध्य प्रदेश में बड़ा एक्शन देखने को मिला है। पूरे प्रदेश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर 48 एफआईआर दर्ज हुई है। सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। स्टेट साइबर सेल के इनपुट के बाद प्रदेश भर में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
40 करोड़ की निगम की नई बिल्डिंग में मीटिंग हॉल बनाना भूले
अजब गजब मध्यप्रदेश में 90 डिग्री ब्रिज के बाद फिर इंजीनियरिंग का कमाल मामला सामने आया है। इसी कड़ी में नगर निगम के नए दफ्तर में मीटिंग हॉल ही नहीं है। 40 करोड़ की नई बिल्डिंग का काम पूरा होने के बाद मीटिंग हाल नहीं बनाने की याद आई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। लाडली बहनों को और अधिक आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। सरकार अनाथ बच्चों को 4-4 हजार रुपये देगी। साथ ही प्रदेश के 12 जिलों में आयुष चिकित्सालय खोलने और इसके लिए पदों के सृजन को मंजूरी मिली है। यहां पढ़ें पूरी खबर
नेशनल खिलाड़ी से बैड टच
भोपाल से पुणे जा रही बस में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई है। एक निजी बस में राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी के साथ बेड टच की गंभीर वारदात हुई। युवती भोपाल में शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी। जहां से वह पुणे लौटने के लिए बस में बैठी थी। लेकिन सफर शुरू होते ही बस स्टाफ की हरकतें संदिग्ध होने लगीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
JDU समर्थक मामाओं ने RJD सपोर्टर भांजे की हत्या की
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तो पूरे देश में है, लेकिन मध्य प्रदेश के गुना जिले में यह सरगर्मी खून बनकर बह गई। चुनाव परिणाम को लेकर शुरू हुई बहस ने रिश्तों की सारी हदें पार कर दी और दो मामाओं ने अपने ही भांजे की निर्मम हत्या कर दी। घटना कैंट थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय शंकर मांझी के रूप में हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कचरा गाड़ी में शव ले गए परिजन
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। सरई नगर परिषद क्षेत्र में एक मृतक के परिजनों को शव वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद मजबूरी में परिवार ने कचरा वाहन में ही शव को रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। यहां पढ़ें पूरी खबर
शिवराज सिंह ने बताया मुख्यमंत्री न बन पाने पर क्या था रिएक्शन
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में किरार समाज के एक सम्मेलन में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद हुए मुख्यमंत्री चयन को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मौजूदा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए उन्होंने खुद प्रस्तावित किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

