MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 19 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बीजेपी चलाएगी वक्फ सुधार जागरूकता अभियान

 भारतीय जनता पार्टी देशभर में वक्फ कानून में हुए बदलाव को लेकर जनजागरण अभियान चलाने जा रही है। इसके तहत लोगों को वक्फ कानून में किए गए संशोधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। वक्फ संशोधन कानून को लेकर के देशभर में विपक्षी पार्टियों और अलग-अलग मुस्लिम संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं होने पर नोटिस जारी

मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया जाए या नहीं, इस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले में कसरावद विधायक सचिन यादव और सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने इंदौर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। पढ़ें पूरी खबर

कार्यालय में बैठने वाले शिक्षक अब जाएंगे स्कूल

शिक्षा विभाग कार्यालय मे काम कर रहे शिक्षकों को अब स्कूल भेजे जाएंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं ट्रांसफर के बाद ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ जांच के भी निर्देश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन: जनप्रतिनिधियों ने किया सफर

 आर्थिक राजधानी इंदौर में आज मेट्रो का ट्रायल रन किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला और मेट्रो व नगर निगम के अधिकारी सफर किया. यह ट्रायल गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर के बीच किया गया. पढ़ें पूरी खबर

प्रेमी के साथ फांसी के फंदे पर झूली दो बच्चों की मां

मध्य प्रदेश केशहडोल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक और महिला का शव पेड़ से लटका मिला। उधर, एक साथ दो लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पढ़ें पूरी खबर

फिर एक मुस्कान ने प्रेमी की ले ली जान

उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर की बहुचर्चित सौरभ और मुस्कान घटना की तरह एमपी के टीमकगढ़ में भी मामला सामने आया है। यहां भी मुस्कान नामक लड़की के कारण प्रेमी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के पहले युवक ने वीडियो वायरल कर अपना दर्द बंया किया है, वहीं पिता ने धमकी के डर से आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर

फिल्म डॉयरेक्टर के स्टेटमेंट से MP में गरमाया माहौल

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ पलासिया थाने पर शिकायती आवेदन दिया गया. जो कि ब्राह्मणों को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. फिलहाल, पुलिस शिकायती आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर

मृतकों की जमीन अपने नाम कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

मध्यप्रदेश में मरे हुए लोगों (मृतकों) की जमीन को अपने नाम पर करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। जमीन फर्जीवाड़े में कांग्रेस नेता जतिन राज का नाम भी शामिल है। जतिन राज पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के बेहद करीबी है। पढ़ें पूरी खबर

पति पर कार चढ़वाने वाली बेवफा पत्नी गिफ्तार

 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर कार चढ़वाने वाली आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 20 मार्च को आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर कर चढ़वाई थी, जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया था। झांसी रोड पुलिस ने इसमें हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल गाँधी सागर अभयारण्य में छोड़ेंगे 2 चीते

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को मंदसौर जिले के गाँधी सागर अभयारण्य में 2 चीतों को छोड़ेंगे। “चीता प्रोजेक्ट” मध्यप्रदेश की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य भारत में चीतों की संख्या बढ़ाना और उनकी प्रजाति को बचाना है। इस परियोजना के तहत मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के साथ अब गाँधी सागर अभयारण्य में चीतों का आशियाना बनाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H