MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 19 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP विधानसभा में निजी विद्यालय फीस संशोधन विधेयक पर चर्चा

मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही जारी है। सदन में एमपी निजी विद्यालय फीस संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा हुई। कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में सरकारी शिक्षकों की सैलरी लाखों में है और बच्चे कम है। वहीं प्राइवेट स्कूल में कम वेतन और बच्चों की संख्या अधिक है। वहीं निजी स्कूलों को बंद करने की मांग की है। विपक्ष के सवाल का सत्ता पक्ष (सरकार) ने जवाब दिया हैं। गहमागहमी के बाद मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस संशोधन विधेयक 2024 पारित कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सदन में किसानों के मुद्दों पर किचकिच: खाद की कमी का आरोप, नेता प्रतिपक्ष बोले- महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के दौरान CM और कृषि मंत्री मौजूद नहीं, सत्ता पक्ष ने विपक्ष को बताया मुद्दा विहीन

CM डॉ. मोहन ने मिड डे मील की गाड़ी को दिखाई हरी झंडी  

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज गुरुवार को भोपाल में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में फाउंडेशन ने एक करोड़ वीं थाली में भोजन परोसने का रिकॉर्ड बनाया। इस बीच सीएम फाउंडेशन की रसोई में पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों के लिए तैयार किये जाने वाले पौष्टिक भोजन का जायजा लिया। बच्चों को भोजन भी परोसा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने  “अक्षय पात्र फाउंडेशन” से विभिन्न स्कूलों में जाने वाले मिड डे मील की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पढ़ें पूरी खबर

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर को जान से मारने की धमकी

गंगाघाट स्थित श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है. किसी व्यक्ति ने इलाहाबाद से उर्दू में पत्र भेजकर धमकी दी है. इस धमकी से अखाड़ा परिषद के साधु-संतों में आक्रोश है. पढ़ें पूरी खबर

अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ आंबेडकर वाले बयान पर मध्य प्रदेश में सियासत जारी है। खंडवा और हरदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के बयान को लेकर जमकर नारेबाजी की। इधर हरदा में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने पीएम मोदी से अमित शाह का मेडिकल ट्रीटमेंट करवाने की बात कही। पढ़ें पूरी खबर

MP में जनता चुनेगी नगरीय निकायों के अध्यक्ष

 मध्य प्रदेश विधानसभा में नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित हो गया है। प्रदेश में अब नगर पालिका अध्यक्षों के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। यानी अब जनता सीधे अध्यक्षों का चुनाव करेगी। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- एमपी विधानसभा में जन विश्वास संशोधन विधेयक पास: जनता को मिलेगी राहत, कोर्ट के मामलों में आएगी कमी, जुर्माना वसूलने का मिलेगा अधिकार, जानें क्या है ये बिल

जेल में महिला कैदी की मौत

 मध्यप्रदेश के ग्वालियर केंद्रीय जेल में महिला कैदी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौत की खबर के बाद डॉक्टरों की टीम से पीएम करवाया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट से मौत की असली वजह सामने आएगी। पढ़ें पूरी खबर

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के घर मारी रेड

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, टीम ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित निवास पर छापा मारा है। लोकायुक्त द्वारा की गई अबतक की कार्रवाई में सौरभ शर्मा के पास से लगभग ढाई करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है, यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। वहीं 40 किलो के करीब चांदी मिलने की खबर है। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान की नापाक एजेंसी ISI के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईबी के इनपुट पर सुरक्षा एजेंसियों ने इंदौर के खजराना से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने अयान, जुनैद और कासिम को अरेस्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर

वीडी शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

एक देश, एक चुनाव’ के लिए बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) में खुजराहो से सांसद व एमपी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को सदस्य बनाया गया है। देश में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर यही संयुक्त संसदीय समिति (JPC) अपनी रिपोर्ट देगी। यह समिति 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा के सदस्यों से मिलकर बनी है। मध्यप्रदेश से सिर्फ वीडी शर्मा को इस समिति में जगह मिली है। इस समिति का उद्देश्य ‘एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा को लागू करने की दिशा में ठोस सिफारिशें देना है। पढ़ें पूरी खबर

स्कूल एजुकेशन पर उठे सवाल

मध्यप्रदेश स्कूल एजुकेशन पर सवाल उठे है। यह सवाल एमपी में एजुकेशन सिस्टम को वर्ल्ड क्लास बनाए जाने के दावे पर उठे है। इस मामले में सरकार का दावा फेल दिख रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। पढ़ें पूरी खबर

अंकिता और हसनैन की शादी का रास्ता साफ! 

अंकिता और हसनैन की शादी का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत प्रेमी जोड़े को शादी करने का अधिकार है. स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 सेक्शन 4 के तहत शादी का राइट नहीं छीना जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m