
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 19 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बाल-बाल बचे सीएम डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बाल-बाल बचे गए. क्योंकि देवी दर्शन कर सीढ़ियों से उतरने के दौरान सीढ़ियां टूट गई. यह घटना जिला प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है. हालांकि, सीएम को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है. पढ़ें पूरी खबर
मंत्रालय और सीएम हाउस के पास बनेगा हेलीपैड
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय और सीएम हाउस के पास हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे जनता की परेशानी दूर होगी। साथ ही समय की भी बचत होगी। पर्यटन बढ़ाने में हवाई यातायात बेहद जरूरी, इसलिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाएं। प्रदेश को क्षेत्रीय विमानन केंद्र बनाने के लिए प्रयास करें। सभी जिलों में हवाई पट्टियों और हेलीपेड का विकास करें। उज्जैन और शिवपुरी में नए हवाई अड्डे के विकास के लिए कार्यवाही तेज होगी। पढ़ें पूरी खबर
डैम में डूबे 7 लोगों का शव बरामद
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डैम में नाव पलटने से 7 लोग डूब गए थे। जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सातों के शव बरामद कर लिए हैं। हादसे पर सीएम डॉ मोहन ने दुख जताते हुए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शोक व्यक्त किया है। पढ़ें पूरी खबर
विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। एमपी एमएलए कोर्ट ने सतना एसपी को आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें 1 लाख 25 हजार रुपए के चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर
गेर में हादसा
मध्य प्रदेश के इंदौर में रंग पंचमी पर बड़ी घटना हो गई। प्रसिद्ध गेर में युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि गेर में 3 लोगों के बेहोश होने की खबर है। घटना के बाद सीएम डॉ मोहन यादव का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और वे इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- इंदौर गेर हादसे पर CM डॉ मोहन ने जताया दुख, मृतक के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का किया ऐलान
हाई स्कूल शिक्षक भर्ती को लेकर HC का बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जबलपुर खंडपीठ ने हाई स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर अहम फैलसा सुनाया है. कोर्ट ने सरकार को नियमों को संशोधन कर दोबारा भर्ती करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि पद नहीं है तो अतिरिक्त पद क्रिएट कर याचिकाकर्ताओं की भर्ती जाए. पढ़ें पूरी खबर
रेप का आरोपी तहसीलदार सस्पेंड
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। रेप के आरोपी फरार तहसीलदार को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। तहसीलदार के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद बैतूल ट्रांसफर हुआ था। लेकिन बैतूल में ज्वाइन नहीं होने पर तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में शादीशुदा महिला (Married Woman) से साथ एक ही जगह पर काम करने वाले एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात (Rape Incident) को अंजाम दिया। जब युवक का मन इतने में भी नहीं भरा, तो उसने पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर आए दिन महिला के साथ गलत काम करता रहा। आखिर में तंग आकर पीड़ित ने मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी खबर
टीआई की बढ़ी मुश्किलें
मध्य प्रदेश की ग्वालियर जिला कोर्ट ने निर्देशो का पालन न करने वाले लापरवाह मुरार थाना टीआई के खिलाफ अवमानना का केस दर्ज किया है। टीआई मदन मोहन ने न्यायालय में कोर्ट के आदेश के बावजूद फरियादी की मेडिकल रिपोर्ट पेश नही की और अपनी जगह जवाब देने प्रधान आरक्षक को भेज दिया था। कोर्ट ने चेतावनी दी है कि मुरार थाना टीआई को 25 मार्च की सुनवाई में उपस्थित होना होगा, अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
Inter Caste Marriage पर मिलेंगे 2 लाख
मध्य प्रदेश की जनता के लिए सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की है, जिसके जरिए न सिर्फ उनकी प्रगति होगी। बल्कि समाज में उन्हें एक नया स्थान भी मिलेगा। लाड़ली बहना योजना से लेकर फ्री स्कूटी स्कीम महिलाओं और बच्चियों के चेहरे पर खुशियां लेकर आई हैं। वहीं एक ऐसी योजना सरकार की ओर से शुरू की गई है जिसमें शादी करने पर दूल्हा-दुल्हन को 2 लाख रुपए मिलेंगे। इस स्कीम का नाम है अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें