MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 2 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
इंदौर दूषित पानी कांड में CM डॉ मोहन का बड़ा एक्शन
मध्य प्रदेश के इंदौर में भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई की है। इस घटना में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों प्रभावित हुए हैं। सीएम ने अधिकारियों पर गाज गिराते हुए बड़े प्रशासनिक बदलाव किए हैं। इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को पद से हटाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर पानी कांड पर राहुल गांधी का करारा प्रहार
मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत पर सिस्टम पर गंभीर सवाल उठ रहे है। ऐसा इसलिए क्यों कि जनता को साफ पानी उपलब्ध कराना सत्ता में बैठे लोगों की पहली जिम्मेदारी होती है। लेकिन अगर इसी पानी की वजह से लोगों की जान गंवाना पड़े तो फिर शासन-प्रशासन की व्यवस्था सवालों के घेरे में आ जाती है। यह घटना अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुकी है। इसी कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती ने सवाल उठाए हैं। दोनों नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। यहां पढ़ें पूरी खबर
जबलपुर में जहरीली शराब से 4 मौत
जबलपुर। शहर के सिंधी कैंप और बाबा टोला का इलाका अवैध शराब से लगातार हो रही मौतों का हॉटस्पॉट बन गया है। पिछले 6 महीनों में यहां 19 मौतों का दावा किया जा रहा है और स्थानीय लोग प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। इस इलाके में 10, 20, 30, 40 और 50 रुपए में पाउच और पन्नियों में शराब बिक रही है जिसका सेवन कर लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। सिंधी कैम्प, बाबा टोला और बड़ी मदार टेकरी इलाके में कई घर ऐसे हैं जहां 4 से लेकर 5 पुरुषों की मौत शराब पीने से हुई है, हालांकि प्रशासन जहरीली शराब के बिकने से साफ इंकार कर रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के सिवनी में एक ही परिवार के चार लोग काल के गाल में समा गए। पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया। दर्दनाक हादसे से हंसते खेलते परिवार की जिंदगी चली गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। यह पूरा मामला कुरई थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बकरा-मटन खाने का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नए साल पर गांव वालों को बकरा-मटन का लालच देकर निमंत्रण दिया गया। फिर जब वह पहुंचे तो उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने की कोशिश की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
रिसोर्ट में युवती के सुसाइड करने से सनसनी
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां पवित्र नगरी अमरकंटक में एक रिसोर्ट में ठहरी उत्तर प्रदेश की 19 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में मोहन भागवत ने युवाओं किया संबोधित
राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोहन भागवत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी देश सरकार, नेता या नीतियों से नहीं, बल्कि समाज के सामूहिक प्रयासों से बड़ा और मजबूत बनता है। सरकार और राजनीतिक व्यवस्थाएं केवल सहायक होती हैं। समाज में इतनी ताकत होनी चाहिए कि वह इनसे सही काम करवा सके। यहां पढ़ें पूरी खबर
बड़वानी में IAS संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई वापस लेने की मांग
मध्य प्रदेश के बड़वानी में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई के विरोध में SC, ST और OBC संगठनों ने शुक्रवार को संयुक्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कार्रवाई वापस लेने सहित कई मांगें की हैं और चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर में महिला का रेप के बाद हत्या
ग्वालियर पुलिस ने AI की मदद मृतक महिला के चेहरे को तैयार किया है,इसके जरिये उसकी शिनाख्त होने में पुलिस को आसानी होगी, बीते दिनों नारायण विहार कॉलोनी के जंगल में मिले महिला के शव का पोस्ट मार्टम डॉक्टरों की पैनल ने किया था, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हत्या से पहले महिला के साथ रेप किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
शिक्षा के मंदिर में अश्लील डांस
मध्य प्रदेश के दतिया में शिक्षा के मंदिर में अश्लील डांस से सनसनी फैल गई। परासरी ग्राम के शासकीय स्कूल परिसर में गुरुवार देर रात बार बालाओं ने ठुमके लगाए l जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


