MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 2 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई और विवादों के बीच परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटाया गया है। ADG विवेक शर्मा को मध्य प्रदेश का नया परिवहन आयुक्त बनाया गया है। वहीं अब तक परिवहन आयुक्त रहे डीपी गुप्ता को वापस पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
यूनियन कार्बाइड कचरे पर किचकिच
यूनियन कार्बाइड कचरे को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है। इसे लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात की है। इधर, सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार के कारण भोपाल गैसकांडः सीएम डॉ मोहन बोले- 358 टन कचरा को हटाया, पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा की 375 करोड़ रूपए से ज्यादा की संपत्ति अटैच
मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। आयकर विभाग ने पूर्व मुख्य सचिव से जुड़े कारोबारी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा की 375 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर दी है। आईटी विभाग के बेनामी संपत्ति विंग ने यह कार्रवाई की है। शर्मा की पत्नी और अन्य कर्मचारी संपत्ति के बारे में जानकारी नहीं दे पाए थे, जिसके बाद एजेंसी ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़ें पूरी खबर
बिजली उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा
मध्य प्रदेश में नए साल में एक के बाद एक बड़ी सौगातें मिल रही हैं। अब बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को नई खुशखबरी दी है। लोग अब एमपी ऑनलाइन से भी नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को नए वर्ष में यह सौगात दी है कि वे अब एम.पी. ऑनलाइन से भी ऑनलाइन आवेदन कर नया बिजली कनेक्शन ले सकेंगे। इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एम.पी.ऑनलाइन से अनुबंध किया है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व परिवहन आरक्षक का सामने आया नियुक्ति पत्र
काली कमाई से करोड़ों रुपये इकट्ठा करने आरोपित पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच पूर्व परिवहन आरक्षक का नियुक्ति पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र 29 अक्टूबर 2016 को जारी किया गया था, और उन्हें अस्थाई तौर पर दो वर्ष के लिए नियुक्त किया गया था। यह नियुक्ति आदेश तत्कालीन परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- सौरभ शर्मा छापा मामला: अब एक्शन मोड़ में इनकम टैक्स विभाग, 50 से अधिक लोगों की सूची तैयार
निमरत कौर नए साल में पहुचीं बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व
जानी मानी अदाकारा निमरत कौर नए साल का आगाज करने के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुचीं, जहां उन्होंने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला कोर जोन में टाइगर सफारी के दौरान कई बाघ भी देखें। उन्होंने बाघों की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी किया है। पढ़ें पूरी खबर
अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश के इंदौर में अतिक्रमण को लेकर शहर के तमाम क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों गाय के बाड़े पर कार्रवाई के दौरान हिंदू संगठन और निगम आमने सामने हुआ था। उसके बाद एक बार फिर निगम का बुलडोजर 50 से अधिक दुकानों पर चला है। वहीं छोटी बड़ी दुकान मिलाकर कुल 70 दुकानों को हटाया गया। पढ़ें पूरी खबर
नए साल में बजट की तैयारी का शेड्यूल तय
मध्यप्रदेश में आगामी बजट की तैयारी शुरू हो गई है। नए साल (2025) में बजट की तैयारी का शेड्यूल फिक्स हुआ है। इसी कड़ी में मुख्य सचिव अनुराग जैन तीन दिनों तक सभी विभागों के प्रमुख सचिव के साथ बैठक करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
कॉन्स्टेबल के सिर चढ़ा ‘पुष्पा 2’ का क्रेज
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों सिनेमाघरों में गर्दा मचा रही है। मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पुष्पा की दीवानगी ऐसी है कि फिल्म के सीन वायरल हो रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। पढ़ें पूरी खबर
सोशल मीडिया पर डाला भड़काऊ कंटेंट तो सीधे जाना होगा जेल!
सोशल मीडिया पर भड़काऊ कंटेंट डालने वाले सावधान हो जाए। भड़काऊ पोस्ट शेयर करने पर सीधे जेल होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावना भड़काने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में राजधानी भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने आदेश जारी किया हैं। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक