MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 2 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
MPCA अध्यक्ष बने महान आर्यमन सिंधिया
MPCA President Mahanaryaman Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इंदौर में AGM की बैठक में निर्विरोध उनके नाम पर सहमति बनी। अध्यक्ष बनते ही उन्होंने ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
BJP MLA संजय पाठक ने की HC जज को फोन करने की कोशिश
बीजेपी विधायक संजय पाठक ने केस की सुनवाई से पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज को फोन करने की कोशिश की। जस्टिस विशाल मिश्रा ने खुद इसका खुलासा किया है। जिसके बाद इस मामले की सुनवाई से उन्होंने खुद को अलग कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सिंहस्थ से जुड़े कामों की डेडलाइन तय
उज्जैन सिंहस्थ से जुड़े निर्माण कार्य को लेकर डेडलाइन तय कर दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिसंबर 2027 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
SBI बैंक में 2 करोड़ की चोरी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में चोरी (Theft) की वारदात से सनसनी फैल गई। 2 बदमाशों ने SBI बैंक में घुसकर 2 करोड़ 8 लाख रुपए के कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कोयला ट्रांसपोर्टरों के ठिकानों पर छापा
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कोयला ट्रांसपोर्टरों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। ईओडब्ल्यू (EOW) और जीएसटी (GST) रीवा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर जिले के कई इलाकों में दबिश दी। रेड की सूचना मिलते ही जिले के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश में पड़ी रेड से जुड़ी अन्य खबरें
राजधानी में IT का छापा, मेडिकल कारोबारी के घर पर दी दबिश
युगांडा में फैक्ट्री, महंगा गाड़ियों का शौक… मेडिकल कारोबारी के घर IT के बाद पहुंची SBI की टीम
नदी में डूबने से पांचवीं कक्षा के 2 छात्रों की मौत
शहडोल के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम दादर स्थित नदी में मंगलवार को नहाने गए दो मासूम छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्र हाफ टाइम में स्कूल से चुपचाप खेल मैदान से निकलकर नदी की ओर गए थे, लेकिन उनकी यह मासूमियत जिंदगी की आखिरी भूल साबित हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर
मूंग-उड़द खरीदी में डेढ़ 1 करोड़ का फर्जीवाड़ा
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मूंग और उड़द खरीदी में बड़ा घोटाला सामने आया है। जहां वेयर हाउस में 1 करोड़ 63 लाख की गड़बड़ी पाई गई है। इस मामले के उजागर होते ही संदिग्ध खरीदी का भुगतान रोक दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
MY अस्पताल के NICU में चूहों के काटने से नवजात की मौत
मवाय अस्पताल की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली। अस्पताल के एनआईसीयू (NICU) में चूहों ने दो नवजात बच्चों को काट लिया, जिनमें से एक की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. घनघोरिया ने तत्काल सख्त कार्रवाई की है। डीन ने नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा बेंजामिन और श्वेता चौहान को निलंबित कर दिया है। सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती बलावी को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
BJP MLA ने कांग्रेस कार्यकर्ता को सरेआम दी मां की गाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को भरे मंच से गाली देने को लेकर भाजपा पूरे मध्य प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। कल सीहोर में इसी मुद्दे को लेकर पुतला दहन कर विरोध जताया गया। लेकिन इस दौरान बीजेपी विधायक सुदेश राय अपनी मर्यादा भूल गए और कांग्रेस कार्यकर्ता को मां की गाली दे डाली। साथ ही कांग्रेस कार्यालय में उनके कार्यकर्ताओं ने आग लगाने की धमकी भी दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
निर्मला सप्रे के दलबदल मामले में उमंग सिंघार की याचिका खारिज
मध्य प्रदेश की बीना विधायक निर्मला सप्रे के दलबदल मामले में हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की ओर से दायर याचिका को जस्टिस प्रणय वर्मा की बेंच ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह मामला इंदौर खंडपीठ के क्षेत्राधिकार में विचारणीय नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मोहन कैबिनेट के फैसले
मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगी है। पीएम मित्र पार्क धार का रोड शो तीन सिंतबर को होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल होंगे। पीएम मोदी का सपना है कि हर घर साफ जल पहुंचे। यही कारण है कि नल जल योजना के जरिये लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, समूह नल जल योजना का कैबिनेट बैठक में अनुमोदन किया गया। योजना 80 हजार करोड़ की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें