MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 20 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा शुरू

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अनूठी पहल पर मध्यप्रदेश ने हवाई पर्यटन के क्षेत्र में एक गौरवशाली अध्याय शुरू किया है। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को सुदृढ़ कर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने ‘पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा’ का संचालन गुरुवार, 20 नवंबर से विधिवत शुरू किया। परंपरागत गाजे-बाजे, उत्साह, रंगों और स्थानीय जनता के गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ यह सेवा शुरू हुई, जिसने पूरे प्रदेश में एक उत्सव जैसा माहौल बना दिया। यह सेवा अब नियमित रूप से संचालित होकर मध्यप्रदेश के पर्यटन को एक नई दिशा और तीव्र गति प्रदान करेगी। पढ़ें पूरी खबर

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम

सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में पटना में आयोजित बिहार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उप मुख्यमंत्री समेत अन्य सदस्यों को मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई- शुभकामनाएं दीं। पढ़ें पूरी खबर

MP हाईकोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग पर लगाई रोक

मध्य प्रदेश में नीट पीजी काउंसलिंग पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बड़ा ब्रेक लगाया है। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने राज्य में 50% से ज्यादा आरक्षण देने को संविधान विरोधी करार देते हुए काउंसलिंग पर तत्काल रोक लगा दी है। कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि कई श्रेणियों को मिलाकर आरक्षण 100% के करीब पहुंच रहा है, जिससे सामान्य वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए एक भी सीट नहीं बच रही। कोर्ट ने इसे दूसरे राज्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के ही छात्रों के साथ खिलवाड़ बताया। पढ़ें पूरी खबर

CRPF के इंस्पेक्टर को CBI ने किया गिरफ्तार

एमपी से बंगरसिया से CRPF के एक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। उन पर नौकरी लगवाने के नाम पर वसूली का आरोप है। CBI ने आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। सीआरपीएफ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों से नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने के आरोप लगे है। मामले में सीबीआई ने बंगरसिया के एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर

नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान आशीष शर्मा का अंतिम संस्कार

नरसिंहपुर में शहीद जवान आशीष शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए आशीष शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग जमा हुए। सीएम डॉ मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री उदय प्रताप सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पढ़ें पूरी खबर

दतिया पीतांबरा पीठ निर्माणाधीन पिलर हादसा

दतिया जिले में स्थित पीतांबरा शक्ति पीठ के मुख्य द्वार का निर्माणाधीन हिस्सा बुधवार की रात गिर गया था। इस मामले में ट्रस्ट को नोटिस दिया गया है। वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया हैं। साथ ही निर्माण कार्यों का ब्यौरा मांगा है। तीन दिन में स्पष्टीकरण न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी खबर

PCC चीफ की संवेदनशीलता

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने घायल महिलाओं को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

बिग बॉस से बाहर आने के बाद उज्जैन पहुंचे मृदुल तिवारी

मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में दर्शन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मृदुल तिवारी ने बताया कि उज्जैन उनके लिए सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि उनका हेड ऑफिस है, जहां से उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। इसी ऊर्जा के सहारे उन्होंने अपने जीवन में अनेक सफलताएं हासिल की हैं। पढ़ें पूरी खबर

गुना में भीषण सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत

गुना जिले में गुरुवार को उस वक्त कोहराम मच गया जब बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने शादी समारोह से लौट रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक वेटनरी डॉक्टर भी शामिल है। सभी युवक शादी में शामिल होकर खुशी-खुशी घर लौट रहे थे, लेकिन उनकी यह खुशी मातम में बदल गई। पढ़ें पूरी खबर

CISF के जवान की संदिग्ध मौत

ओंकारेश्वर के समीप खरगोन ज़िले के बड़वाह थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब नर्मदा किनारे बहने वाले एक नाले में पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। बदबू आने पर ग्रामीण जब नाले की ओर गए, तो शव देखकर घबरा गए और तत्काल बड़वाह पुलिस को सूचना दी। पुलिस और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पुष्टि की कि मृतक सीआईएसएफ रिज़र्व बटालियन बड़वाह में पदस्थ 32 वर्षीय आरक्षक (चालक) जितेन्द्र यादव है, जो पिछले 10 नवंबर से लापता था। पढ़ें पूरी खबर

चीता ‘मुखी’ ने 5 शावकों को दिया जन्म

कूनो राष्ट्रीय उद्यान से चीता संरक्षण के क्षेत्र में एक और बड़ी खुशखबरी आई है। भारत में जन्मी पहली मादा चीता ‘मुखी’ ने पांच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। इसके साथ ही 33 महीने की उम्र में मुखी अब भारत में जन्म लेने वाली पहली चीता बन गई है, जिसने सफलतापूर्वक प्रजनन किया है। कुनो नेशनल पार्क के अधिकारियों के अनुसार, मादा चीता मुखी और उसके नवजात पांचों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं। यह शावक नामीबिया से लाई गई चीता ‘सिया’ (Siyaya) और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए नर चीता ‘अग्नि’ की संतान हैं। पढ़ें पूरी खबर

हाईवे पर शराब दुकान को लेकर हाईकोर्ट सख्त

नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर शराब दुकानों को लेकर आज मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने शख्त रुख अपनाते हुए प्रमुख सचिव, आबकारी आयुक्त और नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि इस मामले में पिछली आबकारी नीति में यह स्पष्ट था कि हाईवे के 500 मीटर के दायरे में शराब दुकान नहीं रहेगी उसको लेकर क्या क्या कदम उठाए गए है। यही नहीं हाईकोर्ट ने पूछा है कि नई आबकारी नीति में हाईवे से शराब दुकान की दूरी को लेकर कोई नियम है या नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

विदिशा में मंदिर की दान पेटी तोड़कर 12 लाख की चोरी

विदिशा के सांची रोड स्थित रंगई हनुमान मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुबह मंदिर प्रबंधन ने देखा कि दान पेटी टूटी हुई और अंदर रखी नकदी गायब है। पुजारी के अनुसार मंदिर की पेटी चार माह में एक बार खोली जाती है इसी बीच चोर मंदिर में घुसकर पेटी तोड़ ले गया। तोड़फोड़ के बाद चोर आराम से 10 से 12 लाख रुपये समेटकर फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर

पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा

सतना जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब महिला और पुरुष के बीच जमकर हाथापाई होने लगी। हैरत की बात है कि हाथापाई सतना के पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई रामायण सिंह, उसकी पत्नी, बेटे और कथित प्रेमिका के बीच हो रही थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पत्नी-बेटे ने ASI को कथित प्रेमिका के साथ देखा, जिसके बाद आग-बबूला हो गए। हालांकि घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H